हिंदी करेंट अफेयर्स क्विज़: 16 नवंबर 2021

Nov 16, 2021, 17:40 IST

Top Hindi Current Affairs Quiz: जागरण जोश प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों एवं पाठकों के लिए डेली करेंट अफेयर्स क्विज प्रस्तुत कर रहा है. आज के करेंट अफेयर्स क्विज में-सुप्रीम कोर्ट, राष्ट्रीय प्रेस दिवस और कोरोना वायरस से संबंधित परीक्षापयोगी प्रश्नों का संकलन शामिल है.

Top Hindi Current Affairs Quiz 16 November 2021
Top Hindi Current Affairs Quiz 16 November 2021

Top Hindi Current Affairs Quiz: जागरण जोश प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों एवं पाठकों के लिए डेली करेंट अफेयर्स क्विज प्रस्तुत कर रहा है. आज के करेंट अफेयर्स क्विज में-सुप्रीम कोर्ट, राष्ट्रीय प्रेस दिवस और कोरोना वायरस से संबंधित परीक्षापयोगी प्रश्नों का संकलन शामिल है.

1. हाल ही में किस देश ने अमेरिका को पछाड़कर वैश्विक धन में वृद्धि कर शीर्ष स्थान हासिल की है?
a.    भारत
b.    रूस
c.    चीन
d.    जापान

2. भारत सरकार ने सुशासन को बढ़ावा देने के लिए मंत्री परिषद के सभी 77 मंत्रियों को कितने समूहों में बांटा है? 
a.    08 समूह  
b.    07 समूह   
c.    12 समूह   
d.    इनमें से कोई नहीं

3. कोलंबिया के एक पूरे शहर का सफाया करने वाला कौन-सा ज्वालामुखी अब फिर सक्रिय हो गया है?
a.    एलबुर्ज   
b.    मोनालोआ   
c.    नेवाडो डेल रुइज़
d.    माउंट एटना

4. सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने देश के पहले समलैंगिक जज बनने को लेकर निम्न में से किसे मंजूरी प्रदान कर दी है?
a.    राहुल सचदेवा
b.    सौरभ कृपाल
c.    अनिल कुमार
d.    मोहन अग्निहोत्री

5. हिंदी की किस प्रख्यात लेखिका का 90 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है?
a.    नासिरा शर्मा
b.    ममता कालिया
c.    मृणाल पाण्डे
d.    मन्नू भंडारी

6. केंद्र सरकार ने केंद्र सरकार ने रक्षा सचिव, गृह सचिव, रिसर्च एंड एनालिसिस विंग (रॉ) के सचिव और खुफिया ब्यूरो (आईबी) के निदेशक के कार्यकाल को कितने साल बढ़ाने के संबंध में गजट अधिसूचना जारी कर दी है?
a.    तीन साल
b.    दो साल
c.    चार साल
d.    पांच साल

7. निम्न में से किस भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी को प्लेटो फुटवियर ब्रांड ने अपना ब्रांड एम्बेस्डर नियुक्त किया है?
a.    राहुल द्रविड़
b.    वीरेन्द्र सहवाग 
c.    ‎अनिल कुंबले
d.    हरभजन सिंह

8. राष्ट्रीय प्रेस दिवस (National Press Day) निम्न में से किस दिन मनाया जाता है?
a.    10 जनवरी
b.    12 मार्च
c.    16 नवंबर
d.    20 मई

उत्तर-

1. c. चीन
चीन ने अमेरिका को पछाड़कर वैश्विक धन में वृद्धि कर शीर्ष स्थान हासिल की है. पिछले दो दशकों में वैश्विक संपत्ति तीन गुना हो गई है, जिसमें चीन सबसे आगे है. पिछले बीस सालों में दुनिया की संपत्ति तीन गुना ही बढ़ी है. दुनियाभर के देशों की बैलेंसशीट पर नजर रखने वाली मैनेजमेंट कंसल्टेंट मैकिन्ज़ी एंड कंपनी (Management Consultant McKinsey & Company) की अनुसंधान शाखा की रिपोर्ट के अनुसार चीन अब दुनिया का सबसे अमीर देश बन चुका है.

2. a. 08 समूह 
भारत सरकार के शासन के लिए व्यावहारिक दृष्टिकोण के तौर पर एक प्रमुख प्रेरक के रूप में, मोदी सरकार युवा पेशेवरों को शामिल करने, सेवानिवृत्त अधिकारियों से सुझाव लेने और परियोजना की निगरानी के लिए प्रौद्योगिकी का सर्वोत्तम उपयोग करने की योजना बना रही है. सूत्रों के मुताबिक इसके अलावा, अन्य कई कदमों की देखरेख करने के लिए 08 विभिन्न समूह बनाये गये हैं जिनमें संपूर्ण मंत्रिपरिषद के सदस्य शामिल हैं. मंत्री परिषद के सभी 77 मंत्री इन 08 समूहों में से एक का हिस्सा हैं, जिनमें से प्रत्येक में 09 से 10 मंत्री शामिल हैं और जिसमें एक केंद्रीय मंत्री को समूह समन्वयक के रूप में नामित किया गया है.

3. c. नेवाडो डेल रुइज़     
कोलंबियाई भूवैज्ञानिक सेवा ने यह कहा है कि, नेवाडो डेल रुइज़ ज्वालामुखी ने शनिवार से "ध्यान देने योग्य" गतिविधि दिखाई है. लगभग 25,000 लोगों की मौत के साथ कोलंबिया में एक पूरे शहर को नष्ट करने वाले ज्वालामुखी ने उस विनाशकारी विस्फोट की 36वीं बरसी के दिन, इस सप्ताह के अंत में राख और गैस उगली है. इस ज्वालामुखी विस्फोट को कोलंबियाई इतिहास में सबसे खराब प्राकृतिक आपदा माना जाता था और इसके साथ ही इसे 20 वीं शताब्दी के सबसे घातक ज्वालामुखी विस्फोटों में से एक माना जाता था. भूवैज्ञानिक सेवा ने यह भी कहा है कि अब, नेवाडो डेल रुइज़ "11 वर्षों से अधिक समय से अस्थिरता की अवधि" में है.

4. b. सौरभ कृपाल
सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने वरिष्ठ वकील सौरभ कृपाल को दिल्लीन हाईकोर्ट का जज बनाने का फैसला किया है. खास बात है कि वे भारत के पहले समलैंगिक जज हो सकते हैं. ये फैसला न्यायपालिका के इतिहास में भी एक मिसाल बन सकता है. सुप्रीम कोर्ट के कोलेजियम ने पहली बार किसी समलैंगिक को जज बनाने का फैसला किया है. यदि उनकी नियुक्ति हो जाती है तो वह भारत के पहले समलैंगिक जज होंगे.

5. d. मन्नू भंडारी
हिंदी साहित्य की प्रसिद्ध लेखिका मन्नू भंडारी का 15 नवंबर 2021 को निधन हो गया. वे 90 साल की थीं. मन्नू भंडारी हिंदी साहित्य की जानी मानी शख्सियत थीं. उन्हें अक्सर नई कहानी आंदोलन के अग्रदूतों में से एक के रूप में श्रेय दिया जाता है. उनकी पहचान पुरुषवादी समाज पर चोट करने वाली लेखिका के तौर पर होती थी. मन्नू भंडारी अपने जीवन काल में दो हिंदी उपन्यासों आप का बंटी और महाभोज के लिए जानी जाती हैं. उन्हें अक्सर नई कहानी आंदोलन के अग्रदूतों में से एक के रूप में जाना जाता है. 

6. b. दो साल
केंद्र सरकार ने रक्षा सचिव, गृह सचिव, रिसर्च एंड एनालिसिस विंग (रॉ) के सचिव और खुफिया ब्यूरो (आईबी) के निदेशक के कार्यकाल को दो साल बढ़ाने के संबंध में गजट अधिसूचना जारी कर दी है. केंद्र सरकार के कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग (डीओपीटी) ने ये अधिसूचना जारी की है. केंद्र सरकार ने सीबीआई और ईडी के डायरेक्टरों के कार्यकाल को भी बढ़ाने का फैसला किया गया है.

7. a. राहुल द्रविड़
बच्चों के फुटवियर ब्रांड प्लेटो (Plaeto) ने प्रसिद्ध भारतीय क्रिकेटर राहुल द्रविड़ को अपना ब्रांड एंबेसडर और मेंटर नियुक्त करने की घोषणा की है. प्लेटो भारत का पहला D2C फुट-स्वास्थ्य केंद्रित फुटवियर ब्रांड है जिसे विशेष रूप से भारतीय बच्चों के लिए डिज़ाइन किया गया है. प्लेटो की स्थापना मार्च 2020 में रवि कल्लायिल, सारा किलगोर और पवन करेती ने की थी. ब्रांड ने द्रविड़ की विशेषता वाले एक अभियान के साथ साझेदारी की घोषणा की है.

8. c. 16 नवंबर
राष्ट्रीय प्रेस दिवस हर साल 16 नवंबर को मनाया जाता है. इस दिन को मनाने का मुख्य उद्देश्य प्रेस की आजादी के महत्व के प्रति जागरूकता फैलाना है. साथ ही ये दिन अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता को बनाए रखने और उसका सम्मान करने की प्रतिबद्धता की बात करता है. प्रेस की आजादी के महत्व के लिए दुनिया को आगाह करने वाला ये दिन बताता है कि लोकतंत्र के मूल्यों की सुरक्षा और उसे बहाल करने में मीडिया अहम भूमिका निभाता है.

 

Vikash Tiwari is an content writer with 3+ years of experience in the Education industry. He is a Commerce graduate and currently writes for the Current Affairs section of jagranjosh.com. He can be reached at vikash.tiwari@jagrannewmedia.com
... Read More

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News