देहरादून जनपद की डोईवाला विधानसभा सीट से विधायक त्रिवेंद्र सिंह रावत को उत्तराखंड में भाजपा विधायक दल का नेता चुना गया. त्रिवेंद्र सिंह रावत आरएसएस के प्रचारक से लेकर संगठन मंत्री तक रहे हैं. रावत झारखंड बीजेपी के प्रभारी भी रहे. विधायक दल की बैठक में 57 विधायकों के अलावा धर्मेन्द्र प्रधान, जेपी नड्डा और श्याम जाजू भी मौजूद रहे.
त्रिवेंद्र सिंह रावत के बारे में-
- त्रिवेंद्र सिंह रावत ने देहरादून की डोईवाला विधानसभा सीट से कांग्रेस के सीनियर लीडर हीरा सिंह बिष्ट को 24,869 वोटों से हराया.
- इससे पूर्व वह उत्तराखंड राज्य में कृषि मंत्री भी रह चुके हैं.
- वह भाजपा के राष्ट्रीय सचिव और पत्रकार भी रहे.
- उन्ही के नेतृत्व में राज्य में बीजेपी की पूर्ण बहुमत की सरकार बनी.
- वर्ष 2014 के लोकसभा चुनावों में अमित शाह यूपी के प्रभारी और त्रिवेंद्र सिंह रावत सह-प्रभारी थे.
- वर्ष 2014 के लोकसभा चुनावों में बीजेपी के 80 में से 73 सदस्य जीते.
- त्रिवेंद्र सिंह रावत को नमामि गंगे समिति का नेशनल कन्वीनर भी नियुक्त किया गया.
- वह पूर्व मुख्यमंत्री खंडूरी और रमेश पोखरियाल की कैबिनेट में मंत्री भी रहे.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation