यूएई ने पाक समेत 12 देशों के यात्रियों को वीजा जारी करने पर लगाई रोक

Nov 20, 2020, 13:10 IST

पाकिस्तान के अतिरिक्त, यूएई सरकार ने तुर्की, ईरान, यमन, सीरिया, इराक, सोमालिया, लीबिया, केन्या, और अफगानिस्तान के अन्य लोगों के लिए यात्रा वीजा जारी करने को निलंबित कर दिया है. 

UAE suspends visit visas for 12 countries including Pakistan in Hindi
UAE suspends visit visas for 12 countries including Pakistan in Hindi

संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) ने पाकिस्तान और 11 अन्य देशों के आगंतुकों के लिए नए वीजा जारी करने पर अस्थायी रूप से रोक लगा दी है. इन 12 देशों में भारत नहीं है. पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने 18 नवंबर 2020 को इस बात की पुष्टि की है.

मंत्रालय की तरफ से बताया गया कि कोरोना वायरस संक्रमण की दूसरी लहर के मद्देनजर यह फैसला लिया गया है. पाकिस्तान विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता जाहिद हाफीज चौधरी ने कहा-हमें मालूम हुआ है कि यूएई ने पाकिस्तान समेत 12 देशों के लिए यात्रा वीजा को अगले आदेश तक सस्पेंड करने का फैसला लिया है.

पाकिस्तान के अतिरिक्त, यूएई सरकार ने तुर्की, ईरान, यमन, सीरिया, इराक, सोमालिया, लीबिया, केन्या, और अफगानिस्तान के अन्य लोगों के लिए यात्रा वीजा जारी करने को निलंबित कर दिया है. यूएई सरकार की ओर से यह निर्णय पाकिस्तान में बढ़ते कोविड-19 मामलों को लेकर आया है.

इससे संबंधित मुख्य तथ्य

यूएई सरकार की तरफ से यह निर्णय पाकिस्तान में बढ़ते कोविड-19 मामलों को लेकर आया है. पिछले एक सप्ताह में देश में कोरोना वायरस से 2,000 नए मामले सामने आए हैं.

इससे पहले, जून में यूएई ने पाकिस्तान में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए यात्री सेवाओं के अस्थायी निलंबन की घोषणा की थी. पाकिस्तान में अभी तक कोविड-19 के कुल 3,63,380 मामले सामने आए हैं. वर्तमान में देश में सक्रिय मामलों की संख्या 30,362 है.

निलंबन, हालांकि, पहले से जारी किए गए वीजा पर लागू नहीं होगा. यह स्पष्ट नहीं है कि निलंबन से वीजा की कितनी श्रेणियां प्रभावित होंगी. यूएई के पास विभिन्न वीजा श्रेणियां हैं, जिनमें व्यवसाय, पर्यटक, पारगमन और छात्र शामिल हैं.

पृष्ठभूमि

जून 2020 में, जब पाकिस्तान में मामले बढ़ रहे थे, यूएई एयरलाइन अमीरात ने 03 जुलाई तक पाकिस्तान से यात्री सेवाओं को अस्थायी रूप से निलंबित करने की घोषणा की थी. यह फैसला लगभग 30 पाकिस्तानियों के बाद आया था जो कि अमीरात में उड़ान भर रहे थे. अगस्त में, कुवैत के उड्डयन ने पाकिस्तान में वाणिज्यिक उड़ानों पर प्रतिबंध लगा दिया था और 30 अन्य देशों को कोरोनावायरस के प्रसार के कारण ‘उच्च जोखिम’ के रूप में माना जाता था. पाकिस्तान में पिछले महीने के अंत से संक्रमण की संख्या बढ़ रही है.

Vikash Tiwari is an content writer with 3+ years of experience in the Education industry. He is a Commerce graduate and currently writes for the Current Affairs section of jagranjosh.com. He can be reached at vikash.tiwari@jagrannewmedia.com
... Read More

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News