आधार सत्यापन के नये नियमों की घोषणा, 1 जुलाई से चेहरे से होगा सत्यापन

यूआईडीएआई ने जनवरी 2018 में घोषणा की थी कि वह फेस ऑथेंटिकेशन फीचर को भी शामिल करेगी. इस फीचर से उन लोगों को फायदा होगा जिनके फिंगरप्रिंट या आंख को स्कैन करने में दिक्कतें आ रहीं थीं.

Mar 26, 2018, 10:00 IST
UIDAI set to introduce face authentication feature from July
UIDAI set to introduce face authentication feature from July

भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) द्वारा घोषित नये नियमों के तहत आधार कार्ड का सत्यापन अब चेहरे से भी कराना होगा. इसके साथ ही आंखों की पुतलियों अथवा अंगुलियों के निशान से भी सत्यापन का विकल्प जारी रहेगा.

यूआईडीएआई की ओर से मीडिया के लिए जारी जानकारी में कहा गया है कि इस सुविधा को देशभर में 1 जुलाई से लागू कर दिया जायेगा.

क्यों बदले नियम?
यूआईडीएआई ने जनवरी 2018 में घोषणा की थी कि वह फेस ऑथेंटिकेशन फीचर को भी शामिल करेगी. इस फीचर से उन लोगों को फायदा होगा जिनके फिंगरप्रिंट या आंख को स्कैन करने में दिक्कतें आ रहीं थीं. यूआईडीएआई के अनुसार चेहरे की पहचान वाला फीचर फिंगरप्रिंट, आइरिश या ओटीपी में से किसी एक के साथ होगा आधार कार्ड होल्डर को केवाईसी कराते वक्त कई परेशानियों का सामना करना पड़ता हैं.
लोगों को केवाईसी कराते वक्त मोबाइल पर समय से ओटीपी नहीं मिलता तथा कई बार ऐसी दिक्कतों का भी सामना करना पड़ता है, जब फिंगरप्रिंट मैच नहीं होता है. ऐसे शिकायतों से निपटने के लिए यूआईडीएआई ने नया नियम जारी किया है.

 

आधार सुविधा के बारे में
यूआईडीएआई के आंकड़ों के अनुसार अभी तक 1,696.38 करोड़ आधार ऑथेंटिकेशन और 464.85 करोड़ ई-केवाईसी रजिस्ट्रेशन किये जा चुके हैं. आधार का उपयोग पहचान साबित करने के लिए होता है, लेकिन इसे नागरिकता का सबूत नहीं माना जा सकता. आधार कार्ड के आधार पर लोगों को रसोई गैस पर सब्सिडी और विभिन्न योजनाओं में सरकारी मदद दी जाती है.

पृष्ठभूमि
हाल ही में सुप्रीम कोर्ट को आधार की सुरक्षा संबंधी जानकारी देते हुए यूआईडीएआई के सीईओ अजय भूषण पांडे ने कहा था कि आधार का डाटा लीक करने के लिए दुनिया के सबसे तेज कंप्यूटर को भी अनगिनत साल लग जाएंगे. सुप्रीम कोर्ट को सुरक्षा संबंधी जानकारी देते हुए ही उन्होंने बताया था कि फेस ऑथेंटिकेशन 1 जुलाई से शुरू कर दिया जाएगा.

 

यह भी पढ़ें: इसरो और भेल के मध्य लिथियम ऑयन बैटरियों के उत्पादन हेतु समझौता

Gorky Bakshi is a content writer with 9 years of experience in education in digital and print media. He is a post-graduate in Mass Communication
... Read More

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News