केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 07 मार्च 2018 को भारत और फ्रांस के बीच चार समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर को मंजूरी दे दी है. ये समझौता निम्न हैं.
केंद्रीय मंत्रिमंडल ने भारत और फ्रांस के बीच प्रवासन और गतिशीलता साझेदारी समझौते पर हस्ताक्षर को मंजूरी दी
केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 07 मार्च 2018 को भारत और फ्रांस के बीच प्रवासन और गतिशीलता साझेदारी समझौते पर हस्ताक्षर को मंजूरी दे दी है.
यह समझौता दोनों देशों के लोगों के बीच संपर्क बढ़ाने, छात्रों, शिक्षाविदों, अनुसंधानकर्ताओं और कौशल प्राप्त व्यावसायियों की आवाजाही बढ़ाने तथा दोनों पक्षों के बीच अवैध प्रवासन तथा मानव तस्करी से जुड़े मुद्दों पर सहयोग मजबूत करने की दिशा में महत्वपूर्ण होगा.
समझौता आरंभ में सात वर्ष की अवधि के लिए वैध होगा. यह समझौता फ्रांस के साथ भारत के तेजी से बढ़ते संबंधों का गवाह है और दोनों पक्षों के बीच बढ़ते विश्वास और आत्मविश्वास का प्रतीक है.
केंद्रीय मंत्रिमंडल ने ‘शैक्षणिक योग्यता’ के संदर्भ में भारत और फ्रांस के बीच समझौते पर हस्ताक्षर को मंजूरी दी
केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने 07 मार्च 2018 को ‘शैक्षणिक योग्यता’ के संदर्भ में भारत और फ्रांस के बीच एक समझौते पर हस्ताक्षर को मंजूरी दे दी है.
भारत और फ्रांस के बीच शैक्षणिक संबंधों को और मजबूत बनाने में मदद मिलेगी और लंबे समय तक दोनों देशों के बीच शैक्षिक सम्बन्धों को बढ़ावा मिलेगा.
समझौता दोनों देशों के छात्रों को एक दूसरे के यहां आने-जाने के लिए प्रोत्साहित करने में सहायक सिद्ध होगा और छात्र दूसरे देश में अध्ययन जारी रखने की संभावनाएं तलाश सकेंगे.
केंद्रीय मंत्रिमंडल ने नशीले पदार्थों की तस्करी को रोकने के लिए भारत तथा फ्रांस के बीच समझौते को मंजूरी दी
केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 07 मार्च 2018 को नशीले पदार्थों, मादक द्रव्यों, उनके रासायनिक यौगिकों की तस्करी और संबंधित अपराधों में कमी लाने और अवैधानिक उपयोग को रोकने के लिए भारत तथा फ्रांस के बीच एक समझौते को मंजूरी दी है.
इस समझौते का मुख्य उद्देश्य नशीले पदार्थों, मादक द्रव्यों, उनके रासायनिक यौगिकों की तस्करी और संबंधित अपराधों में कमी लाने और अवैधानिक उपयोग को रोकने हेतु दोनों देशों के आपसी सहयोग को बढ़ाना है.
समझौते के द्वारा आतंकवादी वित्त पोषण ढांचे को समाप्त करने के कदमों सहित राष्ट्रों के बीच नशीले पदार्थों की तस्करी को रोकने तथा प्रभावशाली संस्थागत आदान-प्रदान की स्थापना भी की जाएगी.
केंद्रीय मंत्रिमंडल ने पर्यावरण के क्षेत्र में भारत और फ्रांस के बीच सहयोग-समझौता को मंजूरी दी
केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 07 मार्च 2018 को पर्यावरण के क्षेत्र में भारत और फ्रांस के बीच सहयोग-समझौता को मंजूरी दी है.
इस सहयोग-समझौते से दोनों देशों के बीच पर्यावरण सुरक्षा के क्षेत्र में और प्राकृतिक संसाधनों के प्रबंधन के लिए नजदीकी और दीर्घकालीन सहयोग को प्रोत्साहन देने में मदद मिलेगी.
सहयोग तथा समझौते से बेहतर पर्यावरण सुरक्षा, बेहतर संरक्षण, जलवायु परिवर्तन का बेहतर प्रबंधन और वन्यजीव सुरक्षा एवं संरक्षण के लिए आधुनिक प्रोद्योगिकियों और उत्कृष्ट व्यवहारों के क्षेत्र में सहायता मिलेगी.
इस समझौता के तहत बराबरी, पारस्परिक सहयोग और आपसी लाभ के मद्देनजर दोनों देशों के वैधानिक कानूनों के आधार पर सहयोग होगा.
यह भी पढ़ें: भारत-पाकिस्तान एक दूसरे के कैदियों को रिहा करने पर सहमत
Comments
All Comments (0)
Join the conversation