वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय के तहत कार्यरत औद्योगिक नीति एवं संवर्धन विभाग (डीआईपीपी) ने 31 मार्च 2016 को नई दिल्ली में स्टार्टअप इंडिया पोर्टल (http://startupindia.gov.in) एवं मोबाइल एप्प आरंभ किया.
स्टार्टअप
स्टार्टअप इंडिया पोर्टल के अनुसार स्टार्टअप एक इकाई है जो भारत में पांच साल से अधिक से पंजीकृत नहीं है एवं जिसका वार्षिक कारोबार किसी भी वित्तीय वर्ष में 25 करोड़ रुपये से अधिक नहीं है. यह एक इकाई है जो प्रौद्योगिकी या बौद्धिक सम्पदा से प्रेरित नये उत्पादों या सेवाओं के नवाचार, विकास, प्रविस्तारण या व्यवसायीकरण की दिशा में काम करती है.
पोर्टल एवं मोबाइल एप्प की विशेषताएं
• स्टार्टअप इंडिया भारत सरकार की एक प्रमुख पहल है जिसका उद्देश्य देश में स्टार्टअप्स और नये विचारों के लिए एक मजबूत पारिस्थितिकी तंत्र का निर्माण करना है जिससे देश का आर्थिक विकास हो एवं बड़े पैमाने पर रोजगार के अवसर उत्पन्न हों.
• इन्क्यूबेटरों और आर्थिक सहायता प्राप्त एजेंसियों के प्रयोजन की मान्यता के बारे में जानकारी प्रदान करना.
• इसमें स्टार्टअप्स के लिए त्वरित प्रश्नों एवं अन्य जानकारियों सहित प्रारंभिक अवस्था में उठाये जाने वाले कदमों पर भी प्रकाश डाला गया है.
स्टार्टअप इंडिया हब
• पूरे स्टार्टअप पारिस्थितिकी तंत्र के लिए एक संपर्क स्थान का निर्माण जिससे ज्ञान का आदान-प्रदान एवं वित्त पोषण हो सकें.
• सरकार मुख्य हितधारक होगी एवं केंद्र तथा राज्य सरकारों, भारतीय और विदेशी पूंजीपतियों, एंजेल नेटवर्क, बैंकों, इन्क्यूबेटरों, कानूनी भागीदारों, सलाहकारों, विश्वविद्यालयों और अनुसंधान एवं विकास संस्थानों के साथ मिलकर काम करेगी.
• यह स्टार्टअप्स को उनके लाइफसाइकिल में भी सहयोग उपलब्ध कराएगी.
• हब सुबह 10 बजे से शाम 5.30 बजे तक कार्यरत रहेगा. इसे टोल फ्री नंबर 1800115565 अथवा ईमेल आईडी : dipp-startups@nic.in द्वारा भी संपर्क किया जा सकता है.
स्टार्टअप मान्यता के लिए आवेदन
• स्टार्टअप की पात्रता पूरा करने वाली इकाइयां स्टार्टउप इंडिया एक्शन प्लान की विभिन्न योजनाओं का लाभ उठा सकते हैं.
• इसकी मान्यता प्रदान करने का तरीका बेहद सरल है जिसके लिए एक पृष्ठ के आवेदन फॉर्म के द्वारा पोर्टल अथवा एप्प से आवेदन किया जा सकता है.
• आवेदन के प्रारूपों को वेबसाइट एवं मोबाइल एप्प पर प्रकाशित किया गया है.
रियल टाइम स्टार्टअप मान्यता
• आवेदन की आवश्यक प्रक्रिया के समाप्त होने पर मान्यता प्रमाण-पत्र डिजिटल रूप में प्रदान किया जायेगा जिसे मोबाइल एप्प अथवा वेबसाइट से डाउनलोड किया जा सकता है.
पृष्ठभूमि
• स्टार्टअप इंडिया का आरंभ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 16 जनवरी 2016 को नई दिल्ली स्थित विज्ञान भवन में की गयी. उन्होंने स्टार्टअप इंडिया एक्शन प्लान भी आरंभ किया.
• एक्शन प्लान द्वारा देश में एक अनुकूल स्टार्टअप पारिस्थितिकी तंत्र विकसित करने के लिए प्रकाश डाला गया है.
• कार्य योजना के एक अभिन्न अंग के रूप में स्टार्टअप इंडिया पोर्टल और मोबाइल एप्प की शुरुआत की गयी.
Now get latest Current Affairs on mobile, Download # 1 Current Affairs App
Comments
All Comments (0)
Join the conversation