केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने हाल ही में पांच ‘पुलिस पदक’ आरंभ किए हैं. पुलिस सेवा में पेशेवर रुख तथा उत्कृष्टता को बढावा देने एवं ऐसे सुरक्षा बलों, जो तनावपूर्ण स्थितियों तथा दुर्गम क्षेत्रों में अच्छा कार्य करते हैं, उनको सम्मानित करने के लिए पांच पुलिस पदक शुरू किए गए हैं.
ये पांच गैर-नकदी पुरस्कार, जो राज्य पुलिस बल एवं केंद्रीय पुलिस संगठनों तथा सशस्त्र बलों में वर्तमान पुरस्कार योजनाओं में वृद्धि करेंगे एवं सुदृढ़ बनाएंगे.
पांच ‘पुलिस पदक:
केंद्रीय गृह मंत्री विशेष संचालन पदकः केंद्रीय गृह मंत्री के विशेष अभियान पदक के लिए राज्यों तथा केंद्र शासित प्रदेशों के पुलिस अधिकारी, केन्द्रीय पुलिस संगठनों (सीपीओ), केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (सीएपीएफ) तथा विशेष अभियान में शामिल सुरक्षा संगठन के अधिकारी पात्र होंगे.
महत्वपूर्ण प्रकृति या बड़े स्तर के सफल अभियान के संचालन जिसका राज्य/संघ शासित प्रदेश, क्षेत्र या देश की सुरक्षा पर प्रत्यक्ष प्रभाव पड़ता हो, या बड़े राहत अभियानों में भागीदारी के लिए केंद्र/राज्य बलों के पुलिस या सुरक्षा जवानों के केंद्रीय गृह मंत्री द्वारा हस्ताक्षरित एक स्क्रॉल है. असाधारण साहस का परिचय देने वाले पुलिस एवं अर्द्धसैनिक बलकर्मियों को यह पदक से सम्मानित किया जाएगा.
पुलिस आंतरिक सुरक्षा सेवा पदक: आंतरिक सुरक्षा पदक राज्यों तथा केन्द्रशासित प्रदेशों के पुलिस कर्मियों, सीपीओ, सीएपीएफ, सुरक्षा संगठन कर्मियों को जम्मू-कश्मीर, माओवाद से प्रभावित क्षेत्रों तथा पूर्वोत्तर क्षेत्र में कार्यरत पुलिसकर्मियों को हर दो साल के कार्यकाल के आधार पर दिया जाएगा.
असाधारण कुशलता पदक: यह पदक उन पुलिस एवं अर्द्धसैनिक बलकर्मियों को दिया जाता जो युद्ध में असाधारण साहस का परिचय देते हैं.
उत्कृष्ट एवं अति उत्कृष्ट सेवा पदक: उत्कृष्ट तथा अति-उत्कृष्ट सेवा पदक केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ), राज्य एवं केन्द्र शासित प्रदेश के पुलिस बल, केन्द्रीय पुलिस संगठन (सीपीओ), असम राइफल्स (एआर), राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी), होम गार्ड तथा केन्द्र सरकार, राज्य सरकार और सीएपीएफ के स्थायी पुलिस कर्मियों को 15 और 25 वर्षों की सेवा के आधार पर दिया जाएगा.
जांच में उत्कृष्टता के लिए केंद्रीय गृह मंत्री का पदक: आपराधिक मामलों की जांच में बेहतर काम करने वाले पुलिसकर्मियों को प्रोत्साहित करने के लिए यह पदक आयोजित की गयी है. यह पदक उन पुलिस एवं अर्द्धसैनिक बलकर्मियों को दिया जायेगा जो अपने काम में असाधारण साहस का परिचय देंगे.
ये सभी पदक हर साल प्रदान किए जाएंगे. गृह मंत्री का विशेष संचालन पदक तथा असाधारण आसूचन पदक स्वतंत्रता दिवस (15 अगस्त) पर प्रदान किया जाएगा जबकि आंतरिक सुरक्षा पदक तथा उत्कृष्ट एवं अति-उत्कृष्ट सेवा पदक गणतंत्र दिवस (26 जनवरी) पर घोषित किया जाएगा.
यह भी पढ़ें: सरकार ने सीवर में मानव प्रवेश की जरूरत को समाप्त करने हेतु 'टेक्नोलॉजी चैलेंज' का शुभारंभ किया
Comments
All Comments (0)
Join the conversation