केंद्रीय विज्ञान, प्रौद्योगिकी एवं पृथ्वी विज्ञान मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने भारतीय सर्वेक्षण (एसओआई) की 250वीं जयंती के अवसर पर नई दिल्ली में एक नए वेब पोर्टल 'नक्शे' की शुरूआत की.
प्रमुख तथ्य-
- भारतीय सर्वेक्षण, देश की एक प्रमुख मानचित्रण एजेंसी है.
- भारतीय सर्वेक्षण की स्थापना वर्ष 1767 में की गयी. यह भारत का सबसे पुराना वैज्ञानिक विभाग है
- भारतीय सर्वेक्षण स्थापना वर्ष 1767 से ही भूभाग या टोपोग्राफी सहित प्राकृतिक और मानव निर्मित भौगोलिक विशेषताओं वाले टोपोग्राफिक नक्शे या ओपन सीरीज़ मैप्स (ओएसएन) तैयार कर रहा है.
- यह राष्ट्रीय मानचित्र नीति-2005 की पुष्टि में है.
- इन ओएमएन मानचित्रों को भारत सरकार के डिजिटल इंडिया कार्यक्रम के अनुरूप आधारयुक्त उपयोगकर्ता प्रमाणीकरण प्रक्रिया के माध्यम से 1: 50,000 पैमाने पर पीडीएफ प्रारूप में 'नक्शे' वेब पोर्टल से नि:शुल्क डाउनलोड हेतु उपलब्ध कराया गया है.
- वर्ष 2017 में भारतीय सर्वेक्षण अपनी 250 वीं जयंती मना रही है.
- भारतीय सर्वेक्षण दुनिया में सबसे पुराने सर्वेक्षण प्रतिष्ठानों में से एक है.
- भारतीय सर्वेक्षण (एसओआई) ने देश के प्रत्येक हिस्से का सर्वेक्षण किया और नक्शा बनाया.
- भारतीय सर्वेक्षण द्वारा तैयार इन मानचित्रों ने भारत के राष्ट्र निर्माण की गाथा में एक अमूल्य भूमिका निभाई.
देश के वैज्ञानिक सर्वेक्षणों के मैपिंग प्रतिष्ठान की स्थापना 19वीं सदी में आज ही के दिन अर्थात 10 अप्रैल 1802 को द ग्रेट ट्रिगनोमेट्रिक सर्वे (जीटीएस) के साथ जाने-माने सर्वेक्षक कर्नल लम्बटन और सर जॉर्ज एवरेस्ट द्वारा की गई.
पोर्टल के शुभारंभ के बाद भारतीय सर्वेक्षण जियो-पोर्टल और वेब सर्विसेज प्लेटफार्म का भी पूर्वालोकन किया गया. भारत में भूस्थानिक नीति फ्रेमवर्क पर उपयोगकर्ताओं के नजरिए से संबंधित प्रतिमान पर एक पैनल चर्चा का भी आयोजन किया गया. देश के लिए जियोइड मॉडल के विकास पर एक तकनीकी प्रेजेंटेशन भी दिया गया.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation