देश में कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी के प्रसार को लगाए गए राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन के चलते जो गतिविधियां थम गई थीं उन्हें चरणबद्ध तरीके से खोला जा रहा है. केंद्र सरकार ने इस प्रक्रिया को अनलॉक नाम दिया है. अनलॉक का दूसरा चरण 31 जुलाई को समाप्त हो रहा है तथा एक अगस्त से तीसरा चरण शुरू हो जाएगा.
केंद्र सरकार ने 29 जुलाई 2020 को अनलॉक-3 की गाइडलाइंस जारी की दी गई हैं. इसमें स्कूल-कॉलेज, सिनेमा हॉल, मॉल को खोले जाने की इजाजत नहीं दी गई हैं. सरकार ने कोरोना वायरस के कारण 25 मार्च 2020 से लागू लॉकडाउन के बाद से पहली बार योग संस्थानों और जिम को 05 अगस्त से खुलने की अनुमति दी है. इसके लिए स्वास्थ्य मंत्रालय अलग से मानक परिचालन प्रक्रिया (एसओपी) जारी करेगा.
केंद्रीय गृह मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों से गहन विचार-विमर्श के बाद निर्णय लिया गया है कि स्कूल, कॉलेज और कोचिंग संस्थान 31 अगस्त तक बंद रहेंगे. हालांकि, मंत्रालय के मुताबिक, रात में लोगों की आवाजाही पर पाबंदी (रात्रिकालीन कर्फ्यू) को हटा लिया गया है.
कंटेनमेंट जोन में प्रतिबंध जारी
कंटेनमेंट जोन में सरकार ने 31 तक सख्त लॉकडाउन जारी रहने की बात कही है. हालांकि, कंटेनमेंट जोन के बाहर भी अभी कई गतिविधियों पर प्रतिबंध जारी रहेगा.
अनलॉक 3.0 में जानते हैं क्या खुलेगा और क्या रहेगा बंद
ये सब खुल जाएगा
• योग संस्थानों और जिम खोलने की मंजूरी.
• नाइट कर्फ्यू को हटाया गया.
• स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम में सोशल डिस्टेंसिंग के पालन करते हुए लोग शामिल हो सकेंगे.
• कंटेनमेंट जोन में 31 अगस्त तक सिर्फ जरूरी गतिविधियों को इजाजत दी गई.
ये सब बंद रहेंगे
• कंटेनमेंट जोन में 31 अगस्त 2020 तक लॉकडाउन की पाबंदियों में किसी भी तरह की ढील नहीं दी जाएगी.
• स्कूल/कॉलेज बंद रहेंगे.
• सिनेमा हॉल, इंटरटेनमेंट पार्क, मेट्रो ट्रेन भी बंद रहेंगे.
• सामाजिक समारोह में अधिक लोगों की संख्या पर प्रतिबंध रहेगा.
• धार्मिक, राजनीतिक, सांस्कृतिक या मनोरंजन से जुड़े आयोजनों पर भी रोक जारी रहेगा.
अंतरराष्ट्रीय यात्री उड़ान
गृह मंत्रालय ने कहा कि वंदे भारत मिशन के तहत सीमित तरीके से अंतरराष्ट्रीय हवाई यात्रा की अनुमति होगी. अन्य अंतरराष्ट्रीय यात्री उड़ानों की आवाजाही चरणबद्ध तरीके से शुरू की जाएगी.
स्वतंत्रता दिवस समारोह में सामाजिक दूरी का ध्यान
गृह मंत्रालय द्वारा जारी अनलॉक 3 दिशा-निर्देशों में 15 अगस्त को देश भर में मनाये जाने वाले स्वतंत्रता दिवस समारोहों के आयोजन की छूट दी है. हालांकि समारोह के दौरान सामाजिक दूरी, अन्य जरूरी स्वास्थ्य सम्बन्धी निर्देशों एवं गृह मंत्रालय द्वारा ही 27 जुलाई 2020 को अलग से जारी निर्देशों का पालन करना अनिवार्य होगा.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation