अमेरिकी वायु सेना का मानवरहित अन्तरिक्षयान एक्स-37बी गुप्त मिशन के बाद 07 मई 2017 नासा के फ्लोरिडा स्थित केनेडी स्पेस सेंटर पर उतरा. यह दो वर्ष तक चला गुप्त अन्तरिक्ष मिशन था.
बोइंग द्वारा निर्मित यह मानवरहित विमान स्पेस शटल जैसा दिखता है. यह मई 2015 को एटलस-5 राकेट की सहायता से धरती से रवाना हुआ था. इस अंतरिक्षयान का दोबारा इस्तेमाल किया जा सकता है. इसे लॉकहीड मार्टिन कॉर्प एवं बोइंग द्वारा संयुक्त रूप से तैयार किया गया.
मुख्य बिंदु
• यह यान 07 मई को रनवे पर उतरा. आमतौर पर इस रनवे का उपयोग नासा स्पेस शटल के लिए किया जाता है.
• इस विमान ने 700 दिन तक पृथ्वी की कक्षा में रह कर विभिन्न प्रयोग किये जिसे गुप्त रखा गया है. यह अमेरिकी वायु सेना द्वारा किया गया चौथा सबसे बड़ा गुप्त अन्तरिक्ष प्रोग्राम था.
• इस पूरे प्रोग्राम में व्यय की गयी रकम को भी गुप्त रखा गया है.
• एक्स-37बी अमेरिकी वायु सेना के पास मौजूद दो विमानों में से एक है.
• यह दोनों विमान 29 फुट लंबे हैं जबकि इसके पंखों का दायरा 15 फुट तक है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation