उत्तर प्रदेश के नवनियुक्त मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 22 मार्च 2017 को एक बड़ा फैसला लेते हुए उत्तर प्रदेश के सभी सरकारी दफ्तरों में पान-गुटखा पर प्रतिबंध लगाए जाने का आदेश दिया. इस आदेश के बाद सरकारी दफ्तरों में अब कर्मचारी से लेकर अधिकारी तक किसी को भी गुटखा और पान मसाला खाने का अधिकार नहीं होगा.
उत्तर प्रदेश के लोकभवन एवं सचिवालय में गुटखा और पान पर तत्काल प्रभाव से प्रतिबंध लागू कर दिया गया. यदि कोई अधिकारी अथवा कर्मचारी आदेश का उल्लंघन करता पाया गया तो उससे जुर्माना वसूला जाएगा. उप-मुख्यमंत्री केशव मौर्य ने संवाददाताओं को बताया कि मुख्यमंत्री ने एनेक्सी भवन के सभी तलों का निरीक्षण करके निर्देश दिये कि परिसर में स्वच्छ और स्वस्थ वातावरण बनाया जाए.
इसके अतिरिक्त सरकारी दफ्तरों में प्लास्टिक के उपयोग पर भी प्रतिबंध लगाये जाने का आदेश दिया गया. मीडिया में आई खबरों के अनुसार, योगी आदित्यनाथ ने सचिवालय का दौरा किये जाने पर जगह-जगह गुटखे की पीक देखकर अधिकारियों को फटकार लगाई तथा यह आदेश जारी किया.
योगी आदित्यनाथ के अन्य फैसले
• योगी आदित्यनाथ ने मुख्यमंत्री पद ग्रहण करने के बाद अवैध बूचड़खानों को बंद कराने का निर्देश दिया.
• पुलिस ने इलाहाबाद से लेकर मेरठ तक सैंकड़ों बूचड़खाने बंद भी करवा दिए हैं.
• योगी आदित्यनाथ ने सभी वरिष्ठ अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने के लिए कहा है कि दिसंबर तक राज्य के सभी तीस जिलों में खुले में शौच बंद हो जाना चाहिए.
• सीएम योगी की ओर से जारी एक आदेश में लड़कियों की सुरक्षा के लिए एंटी रोमियो स्क्वॉड बनाया गया जिससे महिला कॉलेज एवं स्कूलों के बाहर गुंडागर्दी करते लड़कों की धरपकड़ की जा रही है.
• मुख्यमंत्री ने सभी सरकारी अधिकारियों को समय से दफ्तर पहुंचने का आदेश भी जारी किया तथा उनसे सभी नियमों का पालन करने का आग्रह भी किया एवं उन्हें ईमानदारी की शपथ दिलवाई.

Comments
All Comments (0)
Join the conversation