UP Sainik school named after Gen Bipin Rawat: उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने बड़ा घोषणा किया है. मैनपुर सैनिक स्कूल अब देश के पहले चीफ डिफेंस ऑफ स्टाफ सीडीएस जनरल बिपिन रावत (CDS General Bipin Rawat) के नाम से जाना जाएगा. बता दें कि सीडीएस बिपिन रावत की मृत्यु दिसंबर 2021 में आर्मी हेलिकॉप्टर क्रैश में हो गई थी. मुख्यमंत्री ने कहा कि यह शहीद जनरल रावत को सच्ची श्रद्धांजलि होगी. इससे युवाओं को प्रेरणा मिलेगी.
उत्तर प्रदेश में मैनपुरी का सैनिक स्कूल अब जनरल बिपिन रावत सैनिक स्कूल के नाम से जाना जाएगा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 06 जनवरी 2022 को इसकी घोषणा की. उन्होंने कहा कि माँ भारती के अमर सपूत, देश के प्रथम चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत जी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए जनपद मैनपुरी स्थित सैनिक स्कूल का नाम जनरल बिपिन रावत सैनिक स्कूल किया गया है.
माँ भारती के अमर सपूत, देश के प्रथम CDS जनरल बिपिन रावत जी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए जनपद मैनपुरी स्थित सैनिक स्कूल का नाम 'जनरल बिपिन रावत सैनिक स्कूल' किया गया है।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) January 6, 2022
कब हुआ जनरल बिपिन रावत का निधन?
बता दें कि देश के पहले प्रधान रक्षा अध्यक्ष जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका रावत और सेना के 12 अन्य अधिकारी पिछले आठ दिसंबर को तमिलनाडु के कुन्नूर के पास हुए एक हेलीकॉप्टर दुर्घटना में शहीद हो गए थे.
मैनपुरी का सैनिक स्कूल
मैनपुरी स्थित सैनिक स्कूल की शुरुआत 01 अप्रैल 2019 को हुई थी. उत्तर प्रदेश सरकार और रक्षा मंत्रालय के बीच 30 अप्रैल 2015 को हुए एक समझौते के आधार पर इस स्कूल की स्थापना की गई थी.
बता दें कि इससे पहले यूपी में कई कस्बों, शहरों और जिलों का नाम बदला गया है. पिछले 10 सालों में किन-किन जगहों का नाम बदला गया है. यहाँ जानते है.
पुराना नाम | नया नाम |
प्रबुद्ध नगर | शामली |
भीम नगर | संभल |
पंचशील नगर | हापुड़ |
महामाया नगर | हाथरस |
ज्योतिबा फुले नगर | अमरोहा |
काशीराम नगर | कासगंज |
रामाबाई नगर | कानपुर देहात |
संत रविदास नगर | भदोही |
इलाहाबाद | प्रयागराज |
फैजाबाद | अयोध्या |
छत्रपति शाहूजी महाराज नगर | अमेठी |
जनरल बिपिन रावत देश के प्रथम सीडीएस थे. उन्होंने देश के लिए कई महत्वपूर्ण कार्य किए. उत्तर प्रदेश में मैनपुरी का सैनिक स्कूल अब जनरल बिपिन रावत सैनिक स्कूल के नाम से जाना जाएगा.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation