अमेरिकी सीनेट ने 4 अप्रैल 2016 को सर्वसम्मति से डिफेंड ट्रेड सीक्रेट्स विधेयक पारित किया. इससे विधानसभा द्वारा कम्पनियों को उनके व्यापारिक सीक्रेट्स (रहस्यों) के लिए सुरक्षा प्राप्त होती है. इसे व्हाइट हाउस में 87-0 के समर्थन द्वारा पारित किया गया.
अब यह बिल हाउस ऑफ़ रिप्रेजेन्टेटिव्स की मंजूरी के लिए भेजा जायेगा.
विधेयक के मुख्य बिंदु
• यह उन कम्पनियों को उनके व्यापारिक रहस्य चुराए जाने पर अदालत में जाने का कानूनी अधिकार देता है. इससे उन्हें नुकसान की भरपाई, निषेधाज्ञा लागू करने और व्यापारिक रहस्यों की चोरी को रोकने के लिए कदम उठाये जाने के अधिकार प्राप्त होते हैं.
• इसके तहत समान मानक बनाए जायेंगे. वर्तमान नियमों के अनुसार यदि कोई कम्पनी इस तरह का केस दायर करना चाहे तो उसे विभिन्न कानूनी कार्यवाहियों से गुजरना होता है.
अमेरिकी बौद्धिक संपदा की चोरी पर गठित आयोग की वर्ष 2013 रिपोर्ट के अनुसार अमेरिका में प्रतिवर्ष 300 बिलियन डॉलर से अधिक के व्यापारिक रहस्य एवं बौद्धिक संपदा की चोरी की जाती है.
महत्व
संयुक्त राज्य अमेरिका में व्यापारिक रहस्यों एवं जानकारियों को चुराना एक संघीय अपराध है लेकिन विधेयक के समर्थकों का मानना है कि अमेरिकी न्याय व्यवस्था में इस प्रकार के अपराधियों को उपयुक्त सज़ा देने के आवश्यक शक्तियां नहीं थी इसलिए इस विधेयक का पारित होना आवश्यक था.
Now get latest Current Affairs on mobile, Download # 1 Current Affairs App
Comments
All Comments (0)
Join the conversation