मशहूर सरोद वादक उस्ताद अमजद अली खान ने भारत के 12 दिग्गज संगीतकारों पर 'मास्टर ऑन मास्टर्स' नाम की किताब लिखी है.
किताब का विमोचन 28 मार्च 2017 को बॉलीवुड फिल्मकार करण जौहर ने उस्ताद अमजद अली खान की पत्नी शुभलक्ष्मी और बेटों अमान एवं अयान अली बंगश की मौजूदगी में किया.
किताब के विमोचन के दौरान करण जौहर और उस्ताद अमजद अली खान के बीच संगीत की बदलती संस्कृति और किस तरह प्रौद्योगिकी ने लोगों के दिलों में दूरियां पैदा कर दी हैं, जैसे मुद्दों पर चर्चा हुई. उन्होंने कई यादों को भी साझा किया.
पेंगुइन रैंडम हाउस द्वारा प्रकाशित किताब में उस्ताद अमजद अली खान ने बड़े गुलाम अली खान, उस्ताद अल्ला रक्खा, उस्ताद आमिर खान, केसरबाई केरकर, भीमसेन जोशी, कुमार गंधर्व, उस्ताद बिस्मिल्लाह खान तथा कुछ अन्य के साथ जुड़ी यादों को ताजा किया.
करण जौहर ने किताब से मशहूर गजल गायिका बेगम अख्तर पर दिए उद्धरण को पढ़ा, जिसने यह दर्शाया गया है कि पुराने समय के युवा संगीतकार कैसे अपने बड़ों का सम्मान करते थे.
उस्ताद अमजद अली खान ने कहा कि बड़ों का सम्मान करना हमारी संस्कृति का हिस्सा है और उसे बच्चे अपने माता-पिता से सीखते हैं. आजकल के माता-पिता के अपने काम में ज्यादा व्यस्त होने के कारण बच्चे अपनी जड़ों से कटते जा रहे हैं.
उस्ताद अमजद अली खान के बारे में:
• उस्ताद अमजद अली खान का जन्म 9 अक्टूबर 1945 को ग्वालियर में हुआ था.
• अमजद अली खान एक प्रसिद्ध सरोद वादक हैं.
• उन्हें भारत सरकार द्वारा वर्ष 1991 में कला के क्षेत्र में पद्म भूषण से सम्मानित किया था.
• अमजद अली ख़ां ने 12 वर्ष की कम उम्र में ही एकल वादक के रूप में पहली प्रस्तुति पेश की.
• उन्होंने वर्ष 1963 में मात्र 18 वर्ष की आयु में पहली अमेरिका यात्रा की थी.
• उन्हें वर्ष 2001 में पद्म विभूषण से सम्मानित किया था.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation