मशहूर फोटोग्राफर एस पॉल का 16 अगस्त 2017 को नई दिल्ली में निधन हो गया. वे 88 वर्ष के थे. उनका कुछ दिन पहले एक निजी अस्पताल में ऑपरेशन हुआ था. एस पॉल का असली नाम शर्म पॉल था और वो हिमाचल सरकार में एक सरकारी मुलाजिम थे.
उन्होंने वर्ष 1960 में अंग्रेजी समाचारपत्र इंडियन एक्सप्रेस के लिए काम शुरू किया और वर्ष 1989 में वहां से सेवानिवृत्त हुए. फोटोग्राफी को लेकर जब भी उनसे सवाल किया गया उन्होंने यही कहा है कि फोटोग्राफी मेरी जान है. किशोरवस्था से ही उनमें फोटो खींचने का जुनून था और उनका यह शौक उन्हें विश्व का एक बेहतरीन फोटोग्राफर बनने में मददगार बना.
एस पॉल का का जन्म वर्ष 1929 में पाकिस्तान के झेंग में हुआ था, लेकिन उन्हें विभाजन के बाद भारत आना पड़ा. यहां आने के बाद वो अपने परिवार के साथ शिमला में बसे. एस पॉल के एक छोटे भाई रघु राय है और वे भी फोटोग्राफी की दुनिया में मशहूर है.
एस पॉल को पेशेवर फोटोग्राफर के रूप में तब मान्यता और प्रसिद्धि मिली जब उनकी तस्वीरें ब्रिटेन की तीन प्रसिद्ध पत्रिकाओं-अमेच्योर फोटोग्राफी, मिनियेचर कैमरा और मिनियेचर कैमरा वर्ल्ड हेतु चुनी गयीं.
अमेरिका की बी एंड डब्ल्यू मैगजीन ने उन्हें ‘ भारत का हेनरी कार्टियर ब्रैसन’ बताया था. एस पॉल पहले भारतीय फोटोग्राफर थे, जिनका परिचय वर्ष 1967 में ब्रिटिश जर्नल ऑफ फोटोग्राफी ने प्रकाशित किया था. इसके अलावा वे वर्ष 1971 में निकोन इंटरनेशनल फोटो प्रतियोगिता में जीतने वाले पहले भारतीय थे.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation