विराट कोहली ने रचा इतिहास, तोड़ा सचिन का रिकॉर्ड

विराट कोहली से पहले ये रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम पर था. विराट कोहली ने अपने वनडे करियर के 222वीं पारी में 11000 रन पूरे किए.

Jun 17, 2019, 09:44 IST
Virat Kohli fastest to 11,000 ODI runs
Virat Kohli fastest to 11,000 ODI runs

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने वनडे क्रिकेट में 11 हजार रन पूरे कर लिए हैं. विराट कोहली इस मुकाम पर सबसे तेजी से पहुंचने वाले बल्लेबाज हैं. विराट कोहली ने पाकिस्तान के साथ के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर खेले गए आईसीसी विश्वकप मुकाबले के दौरान 57 रनों की पारी खेलते ही यह मुकाम हासिल किया.

विराट ने सचिन को पीछे छोड़ रचा इतिहास

विराट कोहली से पहले ये रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम पर था. विराट कोहली ने अपने वनडे करियर के 222वीं पारी में 11000 रन पूरे किए. इस स्कोर तक पहुंचने के लिए उन्हें 57 रन की जरूरत थी. ये उपलब्धि पाकिस्तान के विरुद्ध विश्व कप 2019 के 22वें मैच में विराट ने हासिल की. उन्‍होंने सचिन का 17 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा. सचिन तेंदुलकर ने इस मुकाम तक पहुंचने के लिए 276 पारियां खेली थीं. सचिन ने वनडे में 463 मैचों में 18426 रन बनाए हैं.

विराट 11 हजार के क्लब में शामिल होने वाले तीसरे भारतीय

विराट कोहली अब वनडे में 11 हजार रन पूरा करने वाले भारत के तीसरे और दुनिया के 9वें बल्लेबाज बन गए हैं. भारत की ओर से अब तक 11 हजार या इससे अधिक रन सिर्फ सचिन तेंदुलकर और सौरव गांगुली ने ही बनाए हैं.

आर्टिकल अच्छा लगा? तो वीडियो भी जरुर देखें!

विराट के नाम सबसे तेज रिकॉर्ड:

वनडे क्रिकेट में विराट कोहली के नाम पर सबसे तेज 8000 रन, 9000 रन, 10000 रन और 11000 रन बनाने का रिकॉर्ड दर्ज हो गया है.

वनडे में 11 हजार रन पूरा करने वाले बल्लेबाज:

खिलाड़ी 

देश   

पारी 

11 हजार वां रन (किसके खिलाफ)

विराट कोहली

भारत

222

पाकिस्तान

सचिन तेंदुलकर

भारत

276

इंग्लैंड

रिकी पोंटिंग

ऑस्ट्रेलिया

286

भारत

सौरव गांगुली

भारत

288

इंग्लैंड

जैक कैलिस

द.अफ्रीका

293

पाकिस्तान

कुमार संगकारा

श्रीलंका

318

बांग्लादेश

इंजमाम उल हक

पाकिस्तान

324

इंग्लैंड

सनथ जयसूर्या

श्रीलंका

354

नीदरलैंड

महेला जयवर्धने

श्रीलंका

368

ऑस्ट्रेलिया

रोहित शर्मा पाकिस्तान के विरुद्ध लगातार दो शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज

रोहित शर्मा पाकिस्तान के खिलाफ लगातार दो शतक लगाने वाले पहले भारतीय बन गए हैं. रोहित शर्मा ने पाकिस्तान के खिलाफ इस मैच (वर्ल्ड कप 2019) में 140 रन की पारी खेली. उन्होंने इससे पहले एशिया कप 2018 में 111 रन की पारी खेली थी.

For Latest Current Affairs & GK, Click here

Vikash Tiwari is an content writer with 3+ years of experience in the Education industry. He is a Commerce graduate and currently writes for the Current Affairs section of jagranjosh.com. He can be reached at vikash.tiwari@jagrannewmedia.com
... Read More

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News