ब्रिटेन के महान फुटबॉल खिलाड़ी वेन रूनी ने 22 अगस्त 2017 को अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल से संन्यास की घोषणा की. रूनी ने फोन पर बातचीत के दौरान साउथगेट को अपने फैसले के बारे में जानकारी प्रदान की.
इससे पहले इस दिग्गज खिलाड़ी ने इंग्लैंड टीम की कप्तानी और फिर अपनी जगह गंवाई और इस दौरान पिछले सत्र में वह जोस मोरिन्हो के मार्गदर्शन में मैनचेस्टर यूनाईटेड की ओर से खेलते हुए प्रभावी प्रदर्शन नहीं कर पाए थे.
वेन रूनी
• वेन रूनी का जन्म 24 अक्टूबर 1985 को हुआ.
• उन्होंने वर्ष 2003 में 17 वर्ष की उम्र में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच से पदार्पण किया.
• वे महज 18 वर्ष की आयु में यूरो कप में खेले.
• वर्ष 2016 नवंबर में कप्तान के तौर पर स्कॉटलैंड के खिलाफ उन्होंने अंतिम मैच खेला था. इंग्लैंड ने यह मैच 3-0 से जीता था.
• रूनी ने इंग्लैंड की ओर से कुल 119 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले जिसमें से उनकी टीम ने 79 पर जीत हासिल की तथा 53 गोल किये.
• रूनी ने 21 अगस्त 2017 को इंग्लिश प्रीमियर लीग का 200वां गोल किया था.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation