करेंट अफेयर्स साप्ताहिक एक पंक्ति: 10 अगस्त से 15 अगस्त 2020 तक

Aug 15, 2020, 14:30 IST

जागरणजोश.कॉम पाठकों की सुविधा हेतु साप्ताहिक करेंट अफेयर्स से सम्बंधित जानकारी को संक्षिप्त रूप में करेंट अफेयर्स साप्ताहिक एक पंक्ति शीर्षक से नए रूप में प्रस्तुत कर रहा है.

Weekly Current Affairs One Liner in hindi
Weekly Current Affairs One Liner in hindi

जागरणजोश.कॉम पाठकों की सुविधा हेतु साप्ताहिक करेंट अफेयर्स से सम्बंधित जानकारी को संक्षिप्त रूप में करेंट अफेयर्स साप्ताहिक एक पंक्ति शीर्षक से नए रूप में प्रस्तुत कर रहा है.

• पिछले साल नेपाल में हुए साउथ एशियन गेम्स में मेडल जीतने वाले पाकिस्तान के तीन एथलीटों पर जितने साल का प्रतिबंध लगा दिया गया है- चार साल

• उपग्रह डेटा पर आधारित एक अध्ययन के मुताबिक, जिस राज्य में वनों की कटाई की उच्च दर के कारण हॉर्नबिल (Hornbill) पक्षी के निवास स्थान खतरे में पड़ रहे हैं- अरुणाचल प्रदेश

• हाल ही में जिस देश के सुमात्रा द्वीप पर माउंट सिनाबंग (Mount Sinabung) ज्वालामुखी में पुनः उद्गार हुआ है- इंडोनेशिया

• सऊदी अरब ने जिस देश के लिए अपने ऋण और तेल की आपूर्ति को समाप्त कर दिया है, जिससे दोनों देशों के बीच दशकों पुरानी दोस्ती खत्म हो गई है- पाकिस्तान

• हाल ही में जिस देश ने कोविड-19 के प्रकोप का मुकाबला करने के लिए एंटीगुआ और बारबुडा को 1 मिलियन अमरीकी डॉलर की राशि दी- भारत

• अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप की सहायता से संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) और जिस देश के बीच 13 अगस्त 2020 को ऐतिहासिक शांति समझौता किया गया- इजराइल

• सुप्रीम कोर्ट ने हाल ही में जिस वरिष्ठ वकील को अवमानना मामले में दोषी करार दिया है- प्रशांत भूषण

• भारत ने हाल ही में मालदीव को जितने मिलियन अमरीकी डॉलर की सहायता प्रदान की-500 मिलियन अमरीकी डॉलर

• वह देश जिसने उन्नत मिसाइल रक्षा प्रणाली एरो-2 का सफल परीक्षण किया- इज़राइल

• आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय ने हाल ही में जिस योजना के तहत राज्यों की रैंकिंग जारी की है- अमृत योजना

• हाल ही में जिस राज्य सरकार ने सूखे, अत्यधिक वर्षा या बिन मौसम बरसात के कारण फसल नुकसान का सामना करने वाले किसानों हेतु एक नई योजना की शुरुआत की है- गुजरात

• भारतीय वायु सेना ने 12 अगस्त 2020 को लद्दाख क्षेत्र में एचएएल द्वारा निर्मित जितने लाइट कॉम्बैट हेलीकॉप्टरों (एलसीएच) को तैनात किया है- दो

• विश्व अंगदान दिवस (World Organ Donation Day) जिस दिन मनाया जाता है-13 अगस्त

• हाल ही में जिस राज्य का नगर निगम शहरी निवासियों को वन अधिकार पत्रक प्रदान करने वाला पहला राज्य बन गया है- छत्तीसगढ़

• हाल ही में जिस मंत्रालय ने स्वच्छ भारत मिशन अकादमी का शुभारंभ किया है- जल शक्ति मंत्रालय

• अमेरिकी डेमोक्रेट्स पार्टी ने जिस भारतीय मूल की महिला को उपराष्ट्रपति के उम्मीदवार के लिए चुना है- कमला हैरिस

• हाल ही में जिस देश ने कोरोना की ‘स्पूतनिक वी वैक्सीन’ के इस्तेमाल के लिए मंजूरी दे दी है- रूस

• वह राज्य सरकार जिसने महिलाओं के कल्याण के लिए वाईएसआर चेयुता स्कीम को शुरू करने की घोषणा की है- आंध्र प्रदेश

• हाल ही में जिस संगठन ने भारत में मानसून से सर्वाधिक प्रभावित समुदायों को सहायता देने की घोषणा की है- संयुक्त राष्ट्र

• जिस राज्य सरकार ने 2 अक्टूबर से औरुनोदोय योजना लागू करने की घोषणा की- असम

• दिल्ली सरकार शहर के रेहड़ी-पटरी वालों को जितने हजार तक का कर्ज मुहैया कराएगी-20 हजार

• फोर्ब्स की दुनिया में सर्वाधिक कमाई करने वाले टॉप-10 अभिनेताओं की सूची में जो इकलौते भारतीय शामिल हैं- अक्षय कुमार

• अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस जिस दिन मनाया जाता है-12 अगस्त

• जिस प्रसिद्ध उर्दू कवि का 70 वर्ष की आयु में इंदौर में 11 अगस्त 2020 को COVID -19 में इलाज के दौरान निधन हो गया- राहत इंदौरी

• जिस जानवर के साथ मानव टकराव पर राष्ट्रीय पोर्टल सुरक्ष्य लॉन्च किया गया है- हाथी

• विश्व हाथी दिवस (World Elephant Day) जिस दिन मनाया जाता है-12 अगस्त

• विदेश मंत्रालय के संयुक्त सचिव मनीष प्रभात को जिस देश में भारत के अगले राजदूत के रूप में नियुक्त किया गया है- उज्बेकिस्तान

• केंद्र सरकार ने जिस राज्य के कुछ हिस्सों में 15 अगस्त से 4G सेवा के ट्रायल की शुरआत करने की घोषणा की है- जम्मू कश्मीर

• इंडियन काउंसिल फॉर रिसर्च ऑन इंटरनेशनल इकोनॉमिक रिलेशंस (ICRIER) के नए चेयरमैन के रूप में जिसे नियुक्त किया गया है- प्रमोद भसीन 

• भारतीय सशस्त्र बल द्वारा चीन के साथ तनाव के बीच जिस परियोजना को पुनर्जीवित करने की घोषणा की- प्रोजेक्ट चीता

• विश्व जैविक ईंधन दिवस जिस दिन मनाया जाता है-10 अगस्त

• जिस देश के प्रधानमंत्री हसन दियाब ने हाल ही में इस्तीफे की घोषणा की है- लेबनान

• प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के अनुसार, ग्रेट निकोबार द्वीप में जितने करोड़ रुपये की लागत से एक ट्रांसशिपमेंट पोर्ट का निर्माण करने की योजना है-10,000 करोड़ रुपये

• हाल ही में भारतीय प्रधानमंत्री के द्वारा अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के लिये जिस परियोजना का उद्घाटन किया गया है- सबमरीन केबल कनेक्टिविटी परियोजना

• जिस राज्य सरकार ने ‘इंदिरा वन मितान योजना’ के शुभारंभ की घोषणा की- छत्तीसगढ़

• विश्व आदिवासी दिवस जिस दिन मनाया जाता है-9 अगस्त

• वह देश जो कोरोना वायरस की पहली वैक्सीन का रजिस्ट्रेशन कराने के लिए 12 अगस्त को तैयार है- रूस

• जिस राज्य में पहला रेशम प्रशिक्षण व उत्पादन केंद्र स्थापित किया जाएगा- अरुणाचल प्रदेश

• भारतीय खाद्य सुरक्षा और मानक प्राधिकरण (FSSAI) ने हाल ही में घोषणा की कि स्कूलों और शिक्षण संस्थानों के जितने मीटर के दायरे के भीतर जंक फ़ूड और अस्वास्थ्यकर भोजन की बिक्री प्रतिबंधित होनी चाहिए-50 मीटर

• जिस राज्य सरकार ने वर्ष 2020-23 के लिए एक नई राज्य औद्योगिक विकास नीति शुरू की है- आंध्र प्रदेश

• संघ लोक सेवा आयोग का नया अध्यक्ष जिसे चुना गया है- प्रो. प्रदीप कुमार जोशी

• हाल ही में जिस राज्य सरकार ने अगले सत्र से खुद का शिक्षा बोर्ड बनाने की घोषणा की है- दिल्ली

• प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कृषि अवसंरचना कोष (Agricultural Infrastructure Fund) के तहत जितने लाख करोड़ रुपये की वित्तपोषण सुविधा को लॉन्च किया है- एक लाख करोड़ रुपये

• श्रीलंका में जिसने चौथी बार देश के प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली- महिंदा राजपक्षे

• राष्ट्रीय हथकरघा दिवस जिस दिन मनाया जाता है-7 अगस्त

• केंद्र सरकार ने देश में सैन्य उत्पादन बढ़ाने हेतु बाहर से आने वाले जितने उपकरणों के आयात पर प्रतिबन्ध लगाने का फैसला किया है-101

• आईसीसी ने 2021 टी-20 विश्व कप की मेजबानी जिस देश को सौंपी है--भारत

• प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 08 अगस्त 2020 को ‘राष्ट्रीय स्वच्छता केंद्र’ का उद्घाटन जिस शहर में किया है- दिल्ली

• राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने नए नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (CAG) के रूप में जिसे शपथ दिलाई है- गिरीश चंद्र मुर्मू

• जिस राज्य के कोझिकोड में एयर इंडिया के विमान हादसे में दो पायलट सहित लगभग 18 लोगों की मृत्यु हो गयी है- केरल

 

Vikash Tiwari is an content writer with 3+ years of experience in the Education industry. He is a Commerce graduate and currently writes for the Current Affairs section of jagranjosh.com. He can be reached at vikash.tiwari@jagrannewmedia.com
... Read More

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News