Weekly Current Affairs Quiz Hindi: जागरण जोश प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों एवं पाठकों के लिए साप्ताहिक करेंट अफेयर्स क्विज प्रस्तुत कर रहा है. इसमें मुख्य रूप से इंडिया जस्टिस रिपोर्ट-2022, आईपीएल 2023, नाटो का 31 वां सदस्य आदि से सम्बंधित प्रश्न शामिल है.
1. किस देश को संयुक्त राष्ट्र के सर्वोच्च सांख्यिकी आयोग का सदस्य चुना गया है?
(a) जापान
(b) अर्जेन्टीना
(c) भारत
(d) पाकिस्तान
2. भारतीय राष्ट्रीय राइफल संघ (NRAI) के अध्यक्ष के रूप में किसने पदभार ग्रहण किया है?
(a) कलिकेश नारायण सिंह देव
(b) अनुभव सिन्हा
(c) अजय राजन
(d) राज्यवर्धन सिंह राठौर
3. किस देश को पुरुषों के अंडर -17 फीफा विश्व कप की मेजबानी से हटा दिया गया है?
(a) ब्राजील
(b) भारत
(c) पेरू
(d) चीन
4. कौन सा देश नाटो (NATO) का 31 वां सदस्य बना है?
(a) फिनलैंड
(b) स्वीडन
(c) जापान
(d) ब्राजील
5. भारत के किस स्पेस स्टार्ट-अप ने 3D-प्रिंटेड क्रायोजेनिक इंजन का सफल परीक्षण किया?
(a) ध्रुव स्पेस
(b) स्काईरूट एयरोस्पेस
(c) एस्ट्रोम टेक्नोलॉजीज
(d) वेस्टा स्पेस टेक्नोलॉजी
6. हाल ही में भारत के किस खिलाड़ी ने आईपीएल में अपने 5000 रन पूरे किये?
(a) के एल राहुल
(b) सूर्यकुमार यादव
(c) शुभमन गिल
(d) महेंद्र सिंह धोनी
7. फिक्की लेडीज ऑर्गनाइजेशन (FLO) के 40वें अध्यक्ष के रूप में किसने पदभार ग्रहण किया?
(a) सुधा शिवकुमार
(b) जय यशवर्धन
(c) अजय कपूर
(d) सौम्या स्वामीनाथन
8. किसे भारतीय रिजर्व बैंक के नए कार्यकारी निदेशक के रूप में नियुक्त किया गया है?
(a) नीरज निगम
(b) अजय माकन
(c) अशोक सिन्हा
(d) अमित आनंद
9. किसने हाल ही में नौसेना संचालन के महानिदेशक का कार्यभार ग्रहण किया है?
(a) महेश सिंह
(b) अतुल आनंद
(c) अजीत कुमार
(d) संजय जसजीत सिंह
10. इंडिया जस्टिस रिपोर्ट-2022 में किस राज्य ने शीर्ष स्थान हासिल किया है?
(a) कर्नाटक
(b) उत्तर प्रदेश
(c) महाराष्ट्र
(d) तमिलनाडु
उत्तर:-
1. (c) भारत
भारत को संयुक्त राष्ट्र के सर्वोच्च सांख्यिकी आयोग का सदस्य चुना गया है. इस आयोग में भारत का कार्यकाल चार वर्षो का होगा. भारत का कार्यकाल 1 जनवरी 2024 से शुरू होकर 4 वर्षो तक चलेगा. भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने बताया की भारत ने सांख्यिकी, विविधता, जनसांख्यिकी में अपनी विशेषता के आधार पर यह सीट हासिल की है. संयुक्त राष्ट्र सांख्यिकी आयोग की स्थापना वर्ष 1947 में की गयी थी. यह वैश्विक सांख्यिकीय प्रणाली का सर्वोच्च निकाय है.
2. (a) कलिकेश नारायण सिंह देव
भारतीय राष्ट्रीय राइफल संघ (NRAI) के वरिष्ठ उपाध्यक्ष कलिकेश नारायण सिंह देव ने भारतीय राष्ट्रीय राइफल संघ के अध्यक्ष का पदभार संभाला. खेल मंत्रालय के दिशानिर्देशों के अनुसार, राष्ट्रीय खेल महासंघों के अध्यक्ष, राष्ट्रीय खेल संहिता के अनुसार, 12 साल से अधिक समय तक पद पर नहीं रह सकते, जिस कारण रनिंदर सिंह अवकाश पर चले गए है. जिसके बाद कलिकेश नारायण सिंह देव ने यह पद संभाला. भारतीय राष्ट्रीय राइफल संघ की स्थापना वर्ष 1951 में की गयी थी.
3. (c) पेरू
फीफा ने पेरू को पुरुषों के अंडर -17 विश्व कप की मेजबानी से हटा दिया है. इसके पीछे तैयारियों का हवाला दिया गया है. अभी तक नए मेजबान देश के नाम का ऐलान नहीं हुआ है. फीफा अंडर-17 विश्व कप 17 साल से कम उम्र के खिलाड़ियों के लिए आयोजित किया जाता है. यह टूर्नामेंट 10 नवंबर से 02 दिसंबर के मध्य आयोजित किया जाना है, इसमें 24 टीमें भाग लेंगी.
4. (a) फिनलैंड
उत्तरी यूरोपीय देश फिनलैंड (Finland) अमेरिकी प्रभाव वाले ग्रुप नाटो (NATO) का 31 वां सदस्य बन गया है. नाटो के इस फैसले को इस लिए महत्वपूर्ण माना जा रहा है क्योंकि फ़िनलैंड रूस का एक पड़ोसी देश है जो रूस के साथ लगभग 1300 किलोमीटर की सीमा साझा करता है. रूस द्वारा पिछले साल यूक्रेन पर आक्रमण करने के बाद, स्वीडन के साथ फ़िनलैंड ने नाटो सदस्यता के लिए आवेदन किया था. हंगरी और तुर्किये ने स्वीडन की सदस्यता पर रोक लगा दी है. नॉर्थ अटलांटिक ट्रिटी ऑर्गेनाइजेशन (NATO) एक सैन्य गठबंधन है, इसकी स्थापना 1949 में की गयी थी.
5. (b) स्काईरूट एयरोस्पेस
भारत की प्राइवेट स्पेस कंपनी स्काईरूट एयरोस्पेस ने 3D-प्रिंटेड क्रायोजेनिक इंजन धवन-II का सफल परीक्षण किया. यह इंजन लगभग 200 सेकंड तक एक्टिव मोड में था. इसकी टेस्टिंग विक्रम-द्वितीय रॉकेट के लिए की गयी है. इसकी टेस्टिंग नागपुर में स्काईरूट के स्वदेशी रूप से विकसित मोबाइल क्रायोजेनिक इंजन टेस्टिंग पैड से किया गया था. धवन-II एक 3.5 किलो न्यूटन (kN) इंजन है जिसका नाम भारत के रॉकेट वैज्ञानिक डॉ. सतीश धवन के नाम पर रखा गया है. स्काईरूट एयरोस्पेस भारत की एक प्राइवेट एयरोस्पेस कंपनी है इसकी स्थापना 2018 में की गयी थी.
6. (d) महेंद्र सिंह धोनी
चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान एम.एस. धोनी ने अपने आईपीएल करियर में एक और उपलब्धि हासिल करते हुए, आईपीएल में अपने 5000 रन पूरे कर लिए है. चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ खेले गये मैच के दौरान उन्होंने यह उपलब्धि हासिल की. इसके साथ ही वह 5000 रन बनाने वाले भारत के पांचवें बल्लेबाज बन गए है. इसके साथ ही वह आईपीएल इतिहास में सातवें सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी भी बन गए है. इससे पहले यह कारनामा विराट कोहली, शिखर धवन, डेविड वार्नर, रोहित शर्मा, सुरेश रैना और एबी डिविलियर्स कर चुके है.
7. (a) सुधा शिवकुमार
फिक्की लेडीज ऑर्गनाइजेशन (एफएलओ) के 40वें अध्यक्ष के रूप सुधा शिवकुमार ने पदभार ग्रहण किया है. यह ऑर्गनाइजेशन दक्षिण पूर्व एशिया की सबसे पुरानी महिला-नेतृत्व वाली और महिला-केंद्रित व्यापार मंडल है. सुधा पेशे से वकील और इन्वेस्टमेंट बैंकर हैं. सुश्री शिवकुमार 2016-17 में एफएलओ चेन्नई चैप्टर की अध्यक्ष रह चुकी है. फेडरेशन ऑफ इंडियन चैंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री भारत में स्थित एक गैर-सरकारी व्यापार संघ है इसकी स्थापना 1927 में की गयी थी.
8. (a) नीरज निगम
नीरज निगम को भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) द्वारा तत्काल प्रभाव से कार्यकारी निदेशक के रूप में नियुक्त किया गया है. इससे पहले निगम, भोपाल स्थित आरबीआई के क्षेत्रीय कार्यालय में निदेशक थे. अपने ने रोल में वह उपभोक्ता शिक्षा एवं संरक्षण समेत चार विभागों की कमान संभालेंगे. निगम को इस क्षेत्र में तीन दशक से भी अधिक समय का अनुभव है. नीरज ने भोपाल में बरकतउल्ला विश्वविद्यालय से सिविल इंजीनियरिंग में स्नातक की डिग्री प्राप्त की है. आरबीआई भारत का केन्द्रीय बैंक है.
9. (b) अतुल आनंद
वाइस एडमिरल अतुल आनंद ने हाल ही में नौसेना संचालन के महानिदेशक का कार्यभार संभाला है. वाइस एडमिरल अतुल आनंद 1 जनवरी, 1988 को नौसेना में शामिल हुए थे. उन्होंने डिफेंस व स्ट्रैटेजिक स्टडीज़ में एमफिल व एमएससी और डिफेंस स्टडीज़ में मास्टर्स व बीएससी डिग्री हासिल की है. वह आईएनएस शारदा, रणविजय और ज्योति के नेविगेटिंग ऑफिसर के रूप में भी काम किया है. वाइस एडमिरल अतुल आनंद को सेवा करने के लिए अतिविशिष्ट सेवा पदक और विशिष्ट सेवा पदक से सम्मानित किया गया है.
10. (a) कर्नाटक
कर्नाटक ने इंडिया जस्टिस रिपोर्ट-2022 में शीर्ष स्थान हासिल किया है. यह रैंकिंग बड़े और मध्यम आकार के राज्यों की कैटेगरी (18 राज्य शामिल) में दिया गया है. इस रैंकिंग में तमिलनाडु राज्य दूसरे स्थान पर और तेलंगाना तीसरे स्थान पर है. इस लिस्ट में उत्तर प्रदेश 18वें स्थान पर है. इस रैंकिंग में गुजरात चौथे और आंध्र प्रदेश पांचवें स्थान पर है. यह रिपोर्ट, न्याय वितरण के 4 स्तंभों अर्थात पुलिस व्यवस्था, न्यायपालिका, जेल व्यवस्था और कानूनी सहायता के समग्र डेटा के आधार पर तैयार किया गया है.
इसे भी पढ़ें:
Top 10 Weekly Current Affairs in Hindi: 02 अप्रैल से 08 अप्रैल 2023- आईपीएल 2023
दुनिया के 10 सबसे व्यस्त एयरपोर्ट्स की लिस्ट जारी, टॉप 10 में दिल्ली एयरपोर्ट शामिल
Comments
All Comments (0)
Join the conversation