Top 10 Weekly Current Affairs Hindi: जागरण जोश पूरे सप्ताह से चुनिंदा एवं महत्वपूर्ण टॉप 10 साप्ताहिक करेंट अफेयर्स प्रस्तुत कर रहा है. इसमें मुख्य रूप से दुनिया के सबसे व्यस्त एयरपोर्ट्स, फोर्ब्स द्वारा जारी अरबपतियों की सालाना लिस्ट, आईपीएल 2023 आदि शामिल हैं.
1. दुनिया के 10 सबसे व्यस्त एयरपोर्ट्स की लिस्ट जारी
एयरपोर्ट्स काउंसिल इंटरनेशनल (ACI) ने हाल ही में 2022 के लिए दुनिया के सबसे व्यस्त हवाई अड्डों की रैंकिंग जारी की है. इस लिस्ट में अमेरिका का हर्ट्सफील्ड-जैक्सन अटलांटा इंटरनेशनल एयरपोर्ट टॉप पर है. एयरपोर्ट्स काउंसिल इंटरनेशनल की रिपोर्ट के अनुसार, 2022 में वैश्विक यात्री ट्रैफिक 7 बिलियन के करीब पहुंच गया था. इस रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि 2023 में ग्लोबल एयर ट्रैफिक, 2019 के उच्च स्तर 92 प्रतिशत तक पहुंच जाएगा. दिल्ली का इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय (IGI) हवाई अड्डा इस लिस्ट में नौवें स्थान पर है. दिल्ली एयरपोर्ट से सालाना 59.5 मिलियन यात्रियों ने सफर किया.
2. फोर्ब्स के मुताबिक कौन हैं दुनिया के 10 सबसे अमीर शख्स?
फोर्ब्स द्वारा जारी अरबपतियों की सालाना सूची में टेस्ला और ट्विटर के मालिक एलन मस्क दुनिया के सबसे अमीर शख्स की लिस्ट में पहले पायदान से फिसलकर दूसरे स्थान पर आ गए है. बर्नार्ड आरनो ऐंड फैमिली (Bernard Arnault & family) अब दुनिया में सबसे अमीर हो गए है. फोर्ब्स के अनुसार, दुनिया के 25 सबसे अमीर लोगों की कुल संपत्ति 2.1 ट्रिलियन डॉलर हो गयी है, जो पिछले साल की तुलना में 2.3 ट्रिलियन डॉलर से संयुक्त रूप से 200 बिलियन डॉलर कम है. फोर्ब्स द्वारा जारी अरबपतियों की सालाना सूची में फ्रांस की बिज़नेस फैमिली, बर्नार्ड अरनॉल्ट एंड फैमिली शीर्ष पर है. उनकी कुल संपत्ति $ 211 बिलियन है.
3. बनारसी पान और लंगड़ा आम को मिला GI Tag
ज्योग्राफिकल इंडिकेशन रजिस्ट्री ने विश्व प्रसिद्ध बनारसी पान और बनारसी लंगड़ा आम को जीआई टैग प्रदान किया है. GI Tag (ज्योग्राफिकल इंडिकेशन) टैग उन उत्पादों को प्रदान किया जाता है जो उस क्षेत्र की भौगोलिक पहचान को दर्शाते है. जीआई टैग एक्सपर्ट पद्मश्री डॉ रजनीकान्त ने बताया कि यूपी सरकार और नाबार्ड यूपी के सहयोग से प्रदेश के 11 क्षेत्रीय उत्पादों को इस साल जीआई टैग प्रदान किया गया है. पिछले कुछ वर्षों में, उत्तर प्रदेश सरकार वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट (ODOP) योजना के तहत क्षेत्रीय उत्पादों के विकास पर ध्यान केन्द्रित कर रही है.
4. RCB ने जर्सी नंबर 17 और 333 को किया रिटायर
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने हाल ही में अपनी टीम की जर्सी नंबर 17 और 333 को हमेशा के लिए रिटायर कर दिया है. यह फैसला टीम प्रबन्धन ने अपने दो बेहतरीन खिलाड़ियों एबी डिविलियर्स और क्रिस गेल के सम्मान में लिया है. दुनिया के दो स्टार खिलाड़ियों की जर्सी को इस 26 मार्च को आईपीएल के हॉल ऑफ फेम में शामिल किया गया. यह कार्यक्रम आरसीबी द्वारा चिन्नास्वामी स्टेडियम में आयोजित किया गया, जहां ये दोनों महान खिलाड़ी मौजूद थे. इस कार्यक्रम में विराट कोहली ने भी भाग लिया था.
5. झारखंड के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो का निधन
झारखंड के शिक्षा मंत्री और झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के वरिष्ठ नेता जगरनाथ महतो का चेन्नई के एक हॉस्पिटल में निधन हो गया. जिसके चलते प्रदेश में शोक की लहर है. महतो को पिछले महीने चेन्नई के एक हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था. वह 56 वर्ष के थे. जगरनाथ महतो, हेमंत सोरेन के नेतृत्व वाली सरकार में शिक्षा मंत्री थे. स्वास्थ्य संबंधी जटिलताओं के कारण वह पिछले कुछ दिनों से हॉस्पिटल में एडमिट थे. महतो कोरोना वायरस से भी संक्रमित थे. झारखंड के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने महतो के निधन पर शोक प्रकट किया है. उनके अतिरिक्त बाबूलाल मरांडी सहित झारखंड की राजनीति से जुड़े कई नेताओं ने भी महतो के दुखद निधन पर शोक प्रकट किया है.
6. यूक्रेन-रूस युद्ध के बीच, फिनलैंड बना नाटो का 31वां सदस्य
उत्तरी यूरोपीय देश फिनलैंड (Finland) अमेरिकी प्रभाव वाले ग्रुप नाटो (NATO) का 31 वां सदस्य बन गया है. इस फैसले को रूस के खिलाफ पश्चिमी देशों के एक महत्वपूर्ण राजनीतिक कदम के रूप में देखा जा रहा है. नाटो के इस फैसले को इस लिए महत्वपूर्ण माना जा रहा है क्योंकि फ़िनलैंड रूस का एक पड़ोसी देश है जो रूस के साथ लगभग 1300 किलोमीटर की सीमा साझा करता है. रूस द्वारा पिछले साल यूक्रेन पर आक्रमण करने के बाद, स्वीडन के साथ फ़िनलैंड ने नाटो सदस्यता के लिए आवेदन किया था. फ़िनलैंड के साथ, स्वीडन ने भी नाटो सदस्यता के लिए आवेदन किया था, लेकिन हंगरी और तुर्किये ने स्वीडन की सदस्यता पर रोक लगा दी है.
7. नासा ने Artemis II मिशन के लिए पहली महिला अंतरिक्ष यात्री को चुना
नासा पहली बार अपने चंद्र मिशन 'आर्टेमिस 2' के लिए एक महिला अंतरिक्ष यात्री को चुना है. नासा ने इस मिशन के लिए 4 अंतरिक्ष यात्रियों के नाम का ऐलान किया है. इस मिशन में क्रिस्टीना हैमरकोक, जर्मी हैंसन, विक्टर ग्लोवर और रीड वाइज़मैन शामिल है जो नासा के ड्रीम प्रोजेक्ट 'आर्टेमिस 2' मिशन के साथ चंद्रमा की परिक्रमा करेंगे. नासा इस चन्द्र मिशन को 2025 की शुरुआत या अंत तक लॉन्च करने की योजना बनाया है. इस मिशन में पहली बार एक गैर-अमेरिकी को भी शामिल किया गया है. विक्टर ग्लोवर पहले अश्वेत अंतरिक्ष यात्री होंगे.
8. IPL में 5,000 रन बनाने वाले 7वें बल्लेबाज़ बने धोनी
चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान एम.एस. धोनी ने अपने आईपीएल करियर में एक और उपलब्धि हासिल करते हुए, आईपीएल में अपने 5000 रन पूरे कर लिए है. चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ खेले गये मैच के दौरान उन्होंने यह उपलब्धि हासिल की. धोनी ने आईपीएल की 208वीं पारी के दौरान यह कारनामा किया. धोनी ने लखनऊ के खिलाफ खेले गए मैच के 19वें ओवर में मार्क वुड की गेंद पर लगातार दो छक्के लगाए. धोनी ने 3 गेंद पर 12 रन बनाये और इसके साथ ही वह 5000 के क्लब में भी शामिल हो गए.
9. कौन से क्रिकेटर IPL में सर्वाधिक बार 0-5 रन पर हुए हैं आउट?
मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने एक अजीबोगरीब आईपीएल रिकॉर्ड की हाफ सेंचुरी लगा दी है. रोहित के पास आईपीएल में सर्वाधिक बार 0-5 रन पर आउट होने का रिकॉर्ड बना दिया है. उनके बाद दिनेश कार्तिक 44 बार, 0-5 रन के बीच आउट हुए है. RCB के साथ खेले गए पहले मैच में मुंबई का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा था. RCB ने मुंबई को इस मैच में 08 विकेट से हरा दिया था. हिटमैन रोहित आईपीएल में अब तक 50 बार 0-5 रन पर आउट हुए हैं. इसके बाद दिनेश कार्तिक (44 बार) का नम्बर आता है.
10. इसरो को मिली बड़ी सफलता, रीयूज़ेबल लॉन्च व्हीकल का किया सफल परीक्षण
भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए रीयूज़ेबल लॉन्च व्हीकल ऑटोनॉमस लैंडिंग मिशन (RLV LEX) का सफल परीक्षण किया है. इसे रीयूज़ेबल लॉन्च व्हीकल के विकास में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है. इसरो और उसके सहयोगियों ने एरोनॉटिकल टेस्ट रेंज (एटीआर), चित्रदुर्ग, कर्नाटक में इस टेस्ट को सफलता पूर्वक पूरा किया. इस मिशन को डीआरडीओ और इंडियन एयर फ़ोर्स की मदद से पूरा किया गया. इसरो के अनुसार, इस प्रोजेक्ट की मदद से भारत के रीयूज़ेबल टू स्टेज ऑर्बिटल (TSTO) लांच व्हीकल प्रोजेक्ट को आगे बढ़ाने में काफी मदद मिलेगी.
इसे भी पढ़ें:
Current Affairs Daily Hindi Quiz: 06 April 2023 - अंडर -17 फीफा विश्व कप
Comments
All Comments (0)
Join the conversation