रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने हाल ही में अपनी टीम की जर्सी नंबर 17 और 333 को हमेशा के लिए रिटायर कर दिया है. यह फैसला टीम प्रबन्धन ने अपने दो बेहतरीन खिलाड़ियों एबी डिविलियर्स और क्रिस गेल के सम्मान में लिया है.
दुनिया के दो स्टार खिलाड़ियों की जर्सी को इस 26 मार्च को आईपीएल के हॉल ऑफ फेम में शामिल किया गया. यह कार्यक्रम आरसीबी द्वारा चिन्नास्वामी स्टेडियम में आयोजित किया गया, जहां ये दोनों महान खिलाड़ी मौजूद थे. इस कार्यक्रम में विराट कोहली ने भी भाग लिया था.
"These are the nights that never die!" 🎶
— Royal Challengers Bangalore (@RCBTweets) March 28, 2023
We all struggled to hold back our tears when the hall of fame induction ceremony of Mr.360 & the Universe Boss happened at Namma Chinnaswamy 🏅
Jersey Numbers 1️⃣7️⃣ & 3️⃣3️⃣3️⃣ will be remembered forever! 🥹#PlayBold #ನಮ್ಮRCB #IPL2023 pic.twitter.com/GPmcyh2Kuw
दोनों के सम्मान में लिया गया फैसला:
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने यह फैसला दोनों खिलाड़ियों के सम्मान में लिया है. आईपीएल में उनके योगदान को सही पहचान देने के लिए इन दोनों नंबर को टीम ने रिटायर किया है. आने वाले समय में कोई भी खिलाड़ी RCB की ओर से खेलते हुए इन दोनों नंबर की जर्सी नहीं पहनेगा.
एबी का शानदार आईपीएल करियर:
दक्षिण अफ्रीका के एबी डिविलियर्स ने अपने आईपीएल करियर में कई रिकॉर्ड बनाये है. जर्सी नंबर 17 और एबी डिविलियर्स हमेशा के लिए आईपीएल इतिहास में एक दूसरे के पर्यायवाची बन गए है.
एबी ने वर्ष 2011 में बैंगलोर की फ्रेंचाइजी में शामिल हुए थे, एबी 17 नंबर की जर्सी में 11 साल तक आरसीबी की ओर से खेले थे. डिविलियर्स आरसीबी के लिए कुल 156 खेले है, जिसमें उन्होंने 4491 रन बनाए थे.
एबी डिविलियर्स ने आरसीबी की ओर से खेलते हुए 37 हाफ सेंचुरी और दो शानदार शतक भी लगाये थे.
विराट और एबी की हिट थी जोड़ी:
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए विराट कोहली और एबी डिविलियर्स ने मिलकर कई यादगार पार्टनरशिप की है. दोनों ने मिलकर आरसीबी के लिए पांच बार 100 से अधिक की पार्टनरशिप की थी. साथ ही दोनों ने मिलकर दो बार 200 से अधिक रनों की साझेदारी की थी.
नवम्बर 2021 में एबी डिविलियर्स ने क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर थी, एबी के इस फैसले ने सबको चौका दिया था. एबी दिल्ली की टीम की तरफ से भी खेल चुके है.
333 नंबर से मशहूर थे गेल:
जर्सी नंबर 333 को हमेशा के लिए, दुनिया के विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल के लिए जाना जायेगा. क्रिस गेल ही पहले खिलाड़ी थे जिन्होंने T20 फॉर्मेट में पहली बार शतक जड़ा था. गेल को गेंदबाजी करना किसी भी गेंदबाज के लिए आसान नहीं होता था.
उन्होंने अपना आईपीएल करियर 2009 में कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ शुरू किया था. गेल ने 2011 में RCB ज्वाइन कर लिया था. वर्ष 2013 के आईपीएल सीजन में उन्होंने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 16 मैचों में 708 रन बनाये थे.
इसी सीजन (2013) में उन्होंने 175 रनों की अपनी मैराथन पारी भी खेली थी. 2018 में पंजाब किंग्स ने उनको खरीद लिया था, उन्होंने पंजाब के लिए चार सीज़न खेले थे.
गेल ने अपने पूरे आईपीएल करियर में 142 मैच खेले थे और कुल 4965 रन बनाये थे, जिसमें उन्होंने 6 शतक और 31 अर्धशतक लगाये थे. T20 फॉर्मेट में गेल के नाम सबसे तेज शतक, सर्वाधिक चौके और छक्के सहित कई रिकॉर्ड दर्ज है.
When the Universe Boss is around, you know it's entertainment max! 🌎🕺#PlayBold #ನಮ್ಮRCB #IPL2023 #RCBUnbox @henrygayle pic.twitter.com/qF7NnQsoRW
— Royal Challengers Bangalore (@RCBTweets) March 26, 2023
इसे भी पढ़ें:
Current Affairs Daily Hindi Quiz: 05 April 2023 - इंडिया जस्टिस रिपोर्ट-2022
IPL LIVE: गुजरात की टीम में शामिल हुआ यह धाकड़ बल्लेबाज, इस सीजन से बाहर हुए श्रेयस
Comments
All Comments (0)
Join the conversation