Weekly Current Affairs Quiz Hindi: जागरण जोश प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों एवं पाठकों के लिए साप्ताहिक करेंट अफेयर्स क्विज प्रस्तुत कर रहा है.
1. हाल ही में, इज़रायल और किस राज्य सरकार ने क्षमता निर्माण एवं एकीकृत जल संसाधन प्रबंधन में एक संयुक्त घोषणा पर हस्ताक्षर किए?
a. हरियाणा
b. पंजाब
c. तमिलनाडु
d. बिहार
2. किस भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान ने सेप्टिक टैंक को साफ करने के लिए एक रोबोट विकसित किया है?
a. IIT दिल्ली
b. IIT खड़गपुर
c. IIT कानपुर
d. IIT मद्रास
3. भारतीय महिला क्रिकेट टीम की किस पूर्व कप्तान ने हाल ही में खेल के सभी प्रारूपों से संन्यास लेने की घोषणा की?
a. तान्या भाटिया
b. रुमेली धर
c. स्मृति मंधाना
d. हरमनप्रीत कौर
4. निम्न में से कौन सा एयरपोर्ट अक्षय ऊर्जा से जरूरतें पूरी करने वाला देश का पहला हवाईअड्डा बन गया है?
a. लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा
b. बीजू पटनायक अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा
c. राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा
d. इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा
5. जी-20 की बैठक जम्मू कश्मीर में किस वर्ष होगी?
a. 2024
b. 2023
c. 2026
d. 2025
6. विश्व बैंक ने किस राज्य के पहाड़ी क्षेत्रों में वर्षा आधारित खेती को नई ऊंचाइयों पर ले जाने हेतु 1,000 करोड़ रुपये की एक परियोजना को मंजूरी दी है?
a. हिमाचल प्रदेश
b. मध्यप्रदेश
c. कर्नाटक
d. उत्तराखंड
7. निम्न में से किस खिलाड़ी के द्वारा आगामी राष्ट्रमंडल खेलों में 37 सदस्यीय भारतीय एथलेटिक्स टीम का नेतृत्व किया जायेगा?
a. गुरबचन सिंह रंधावा
b. सुनीता रानी
c. नीरज चोपड़ा
d. अंजू बॉबी जार्ज
8. हाल ही में भारतीय जनता पार्टी ने किसको राष्ट्रपति चुनाव के लिए नामित किया है?
a. यशवंत सिन्हा
b. शत्रुघ्न सिन्हा
c. लाल कृष्ण आडवाणी
d. द्रौपदी मुर्मू
उत्तर-
1. a. हरियाणा
हाल ही में, इज़रायल और हरियाणा सरकार ने क्षमता निर्माण और एकीकृत जल संसाधन प्रबंधन में एक संयुक्त घोषणा पर हस्ताक्षर किए. जल सुरक्षा हमेशा से द्विपक्षीय संबंधों का एक महत्वपूर्ण स्तंभ रहा है. इस समझौते के तहत, इज़रायल अपनी सबसे उन्नत और अत्याधुनिक जल प्रौद्योगिकियों, विशेषज्ञता और जानकारी को हरियाणा सरकार के साथ साझा करेगा. दोनों देशों के बीच रणनीतिक संबंधों को बढ़ाने के लिए इजरायल भारत में अपने सभी भागीदारों के साथ मिलकर काम करेगा.
2. d. IIT मद्रास
IIT मद्रास के शोधकर्ताओं (IIT Madras researchers ) ने एक ख़ास तरह का रोबोट बनाया है, जो गटर यानी सेप्टिक टैंक की सफाई करेगा. इस रोबोट के कारण सफाईकर्मियों को सेप्टिक टैंक में नहीं उतरना पड़ेगा. इस रोबोट की मदद से मैला ढोने का काम आसान किया गया है. अब गटर में गंदगी को साफ करने के लिए किसी भी इंसान को जाने की जरूरत नहीं है. अमूमन देखा गया है कि सेप्टिक टैंक में उतरने के दौरान सफाईकर्मियों की मौत हो जाती है. ऐसे में सफाईकर्मियों की ज़िंदगी बचाने हेतु इस रोबोट का निर्माण किया गया है.
3. b. रुमेली धर
भारतीय महिला क्रिकेट टीम की पूर्व कप्तान रुमेली धर ने हाल ही में क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास की घोषणा कर दी. रुमेली धर ने भारत के लिए चार टेस्ट, 78 वनडे और 18 टी-20 मैच खेले हैं. उन्होंने 2003 में इंग्लैंड के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण किया था. बेहतरीन आलराउंडर मानी जाने वाली रुमेली ने भारत को 2005 में दक्षिण अफ्रीका में हुए महिला विश्वकप के फाइनल में पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की थी. उन्होंने छह साल के अंतराल के बाद 2018 में भारतीय टीम में वापसी की थी.
4. d. इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा
इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय (आईजीआई) एयरपोर्ट अक्षय ऊर्जा से जरूरतें पूरी करने वाला देश का पहला हवाईअड्डा बन गया है. यहां एक जून से केवल जल-सौर ऊर्जा इस्तेमाल की जा रही है. यह एयरपोर्ट पर 2030 तक शून्य कार्बन उत्सर्जन का लक्ष्य पाने की दिशा में बड़ा कदम है. हवाईअड्डे की कुल बिजली की छह फीसदी ऊर्जा एयरसाइड और कार्गो टर्मिनलों की छतों पर लगे सोलर पैनल से होती है. वहीं, जल ऊर्जा से शेष 94 फीसदी बिजली मिल रही है.
5. b. 2023
जी-20 की बैठक 2023 में जम्मू कश्मीर में होगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी साल 2014 से जी-20 शिखर सम्मेलन में भारत के प्रतिनिधित्व का नेतृत्व कर रहे हैं. भारत साल 1999 में जी-20 की स्थापना के बाद से इसका सदस्य है. बता दें G-20, जिसे ग्रुप आफ ट्वेंटी भी कहा जाता है. इसमें यूरोपीय संघ समेत 20 देश शामिल हैं.
6. d. उत्तराखंड
विश्व बैंक ने उत्तराखंड के पहाड़ी क्षेत्रों में वर्षा आधारित खेती को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए 1,000 करोड़ रुपये की एक परियोजना को मंजूरी दी है. बता दें वाटरशेड विभाग द्वारा उत्तराखंड क्लाइमेट रिस्पॉन्सिव रेन-फेड फार्मिंग प्रोजेक्ट लागू की जाएगी. राज्य सरकार ने परियोजना का प्रस्ताव रखा था जिसका उद्देश्य विश्व बैंक द्वारा वित्त पोषण के लिए ग्रीन हाउस गैस उत्सर्जन को कम करना है.
7. c. नीरज चोपड़ा
टोक्यो ओलंपिक के स्वर्ण पदक विजेता नीरज चोपड़ा टीम का नेतृत्व करेंगे. टोक्यो ओलंपिक के गोल्ड मेडल विनर नीरज चोपड़ा भी इस साल 28 जुलाई से 8 अगस्त तक बर्मिंघम में होने वाले कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (एएफआई) द्वारा नामित 37 सदस्यीय टीम में चुने गए हैं. अनुभवी डिस्कस सीमा पूनिया को अतीत में उनके प्रदर्शन को देखते हुए पांचवीं बार राष्ट्रमंडल खेलों में हिस्सा लेने का मौका दिया गया है.
8. d. द्रौपदी मुर्मू
हाल ही में भारतीय जनता पार्टी ने द्रौपदी मुर्मू को राष्ट्रपति चुनाव के लिए नामित किया है. चुनाव जीतने के बाद वे भारत की पहली आदिवासी राष्ट्रपति होंगी. द्रौपदी मुर्मू भारतीय जनता पार्टी की नेता हैं. उनका जन्म 20 जून, 1958 को ओडिशा के मयूरभंज जिले में हुआ था. वे आदिवासी समाज से सम्बंधित हैं. उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के अनुसूचित जनजाति मोर्चा के उपाध्यक्ष के रूप में भी काम किया है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation