Weekly Current Affairs Quiz Hindi: जागरण जोश प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों एवं पाठकों के लिए साप्ताहिक करेंट अफेयर्स क्विज प्रस्तुत कर रहा है. इसमें मुख्य रूप से शोहिनी सिन्हा, रिमोट पायलट ट्रेनिंग ऑर्गनाइजेशन, क्वालकॉम इंडिया के नए अध्यक्ष आदि से सम्बंधित प्रश्न शामिल है.
1. क्वालकॉम इंडिया के नए अध्यक्ष के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
(a) सावी सोइन
(b) अजय नाडर
(c) अशोक सिन्हा
(d) महेश अवस्थी
2. 'जलदोस्त एयरबोट' हाल ही में किसके द्वारा लांच किया गया है?
(a) नेशनल एयरोस्पेस लेबोरेटरीज
(b) हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड
(c) डीआरडीओ
(d) गरुण एयरोस्पेस
3. 'नया सवेरा योजना' किस केन्द्रीय मंत्रालय द्वारा शुरू किया गया है?
(a) अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय
(b) गृह मंत्रालय
(c) शिक्षा मंत्रालय
(d) ग्रामीण विकास मंत्रालय
4. किस भारतीय-अमेरिकी को साल्ट लेक सिटी में एफबीआई के फील्ड ऑफिस का प्रमुख बनाया गया है?
(a) शोहिनी सिन्हा
(b) प्रीति कपूर
(c) आंचल रंजन
(d) वर्षा गोपीनाथन
5. वर्ल्ड सिटीज़ कल्चर फ़ोरम का हिस्सा बनने वाला पहला भारतीय शहर कौन-सा है?
(a) कोलकाता
(b) मुंबई
(c) बेंगलुरु
(d) चेन्नई
6. किस भारतीय-अमेरिकी को अमेरिकी वित्त एजेंसी की उप मुख्य कार्यकारी अधिकारी के रूप में नियुक्त किया गया है?
(a) सौम्या स्वामीनाथन
(b) प्रीति टंडन
(c) निशा बिस्वाल
(d) गीता गोपीनाथ
7. भारत में बाघों की आबादी की वार्षिक अनुमानित वृद्धि दर कितनी है?
(a) 5.8 प्रतिशत
(b) 5.9 प्रतिशत
(c) 6.0 प्रतिशत
(d) 6.1 प्रतिशत
8. दूरसंचार के क्षेत्र में सहयोग स्थापित करने के लिए ट्राई ने किसके साथ समझौता किया है?
(a) मेटा
(b) रिलायंस
(c) गूगल
(d) सी-डॉट
9. आयरलैंड के दौरे के लिए भारतीय T20 टीम का कप्तान किसे बनाया गया है?
(a) हार्दिक पंडया
(b) जसप्रित बुमराह
(c) ऋतुराज गायकवाड़
(d) सूर्यकुमार यादव
10. डीजीसीए ने ड्रोन ट्रेनिंग के लिए कितने रिमोट पायलट ट्रेनिंग ऑर्गनाइजेशन को मंजूरी दी है?
(a) 53
(b) 63
(c) 73
(d) 83
उत्तर:-
1. (a) सावी सोइन
स्मार्टफोन प्रोसेसर निर्माता क्वालकॉम (Qualcomm) ने 3 अगस्त को सावी सोइन (Savi Soin) को क्वालकॉम इंडिया का अध्यक्ष नियुक्त किया है. साथ ही वह क्वालकॉम इंडिया के वरिष्ठ उपाध्यक्ष का भी पद संभालेंगे. पिछले पांच वर्षों राजेन वागड़िया क्वालकॉम इंडिया के अध्यक्ष थे. क्वालकॉम एक अमेरिकी बहुराष्ट्रीय कंपनी है.
2. (a) नेशनल एयरोस्पेस लेबोरेटरीज
हाल ही में, नेशनल एयरोस्पेस लेबोरेटरीज (NAL) ने JALDOST एयरबोट को लांच किया है. यह एक एयरबोट है जो पानी पर चलती है, इसे जल में तैरते कचरे को हटाने के लिए डिज़ाइन किया गया है. नेशनल एयरोस्पेस लेबोरेटरीज, वर्ष 1959 में स्थापित वैज्ञानिक और औद्योगिक अनुसंधान परिषद (CSIR), का एक भाग है.
3. (a) अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय
अल्पसंख्यक कार्य मंत्री स्मृति ईरानी ने लोकसभा में बताया कि नया सवेरा योजना (Naya Savera Scheme) के तहत करीब 1 लाख 20 हजार अल्पसंख्यक छात्रों को फायदा हुआ है. 'नया सवेरा योजना' अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय द्वारा शुरू की गयी एक योजना है. यह योजना विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए विशेष कोचिंग की सुविधा प्रदान करती है. यह योजना सिख, जैन, मुस्लिम, ईसाई, बौद्ध और पारसी समुदायों से संबंधित छात्रों के लिए शुरू की गयी है.
4. (a) शोहिनी सिन्हा
भारतीय-अमेरिकी शोहिनी सिन्हा (Shohini Sinha) को साल्ट लेक सिटी में एफबीआई के फील्ड का प्रमुख नियुक्त किया गया है. सिन्हा ने हाल ही में वाशिंगटन, डीसी में एफबीआई मुख्यालय में निदेशक के कार्यकारी विशेष सहायक के रूप में कार्य किया है. वह 2001 में एक विशेष एजेंट के रूप में एफबीआई में शामिल हुईं थी.
5. (c) बेंगलुरु
बेंगलुरु वर्ल्ड सिटीज़ कल्चर फ़ोरम (WCCF) का हिस्सा बनने वाला पहला भारतीय शहर बन गया है. इसके साथ ही बेंगलुरु न्यूयॉर्क, लंदन, पेरिस, टोक्यो और दुबई जैसे शहरों की लीग में शामिल हो गया है. इस फ़ोरम में वर्तमान में छह महाद्वीपों में फैले 40 शहर शामिल है. इसकी स्थापना 2012 में लंदन के डिप्टी मेयर फॉर कल्चर एंड द क्रिएटिव इंडस्ट्रीज जस्टिन सिमंस ओबीई द्वारा की गई थी.
6. (c) निशा बिस्वाल
भारतीय-अमेरिकी नीति विशेषज्ञ निशा बिस्वाल को अमेरिकी वित्त एजेंसी के उप मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) के रूप में नियुक्त किया गया है. इनकी नियुक्ति की पुष्टि अमेरिकी सीनेट द्वारा हाल ही में की गयी. बिस्वाल यूएस के अंतर्राष्ट्रीय विकास वित्त निगम के उप सीईओ के रूप में काम करेंगी. बिस्वाल के पास 30 वर्षों से अधिक का अनुभव है.
7. (d) 6.1 प्रतिशत
भारत में बाघों की आबादी को 6.1% प्रति वर्ष की वार्षिक वृद्धि दर के साथ 3 हजार 925 अनुमानित किया गया है. पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन राज्य मंत्री अश्विनी कुमार ने इसकी रिपोर्ट प्रस्तुत की है. पिछले साल मैसूरु में प्रोजेक्ट टाइगर के 50 साल पूरे होने के जश्न के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बाघों की न्यूनतम आबादी 3 हजार 167 घोषित की थी.
8. (d) सी-डॉट
भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) और सेंटर फॉर डेवलपमेंट ऑफ टेलीमैटिक्स (सी-डॉट) ने दूरसंचार में तकनीकी और संस्थागत सहयोग तंत्र स्थापित करने के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं. ट्राई, भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण अधिनियम, 1997 के तहत स्थापित एक नियामक निकाय है. इसका मुख्यालय नई दिल्ली में स्थित है.
9. (b) जसप्रित बुमराह
जसप्रित बुमरा अगस्त के मध्य में आयरलैंड में होने वाले तीन मैचों के T20I सीरीज के लिए भारतीय टीम का कप्तान बनाया गया है. बीसीसीआई ने हाल ही में 16 सदस्यीय टीम की घोषणा की. कर्नाटक के तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा और आईपीएल में शानदार प्रदर्शन करने वाले रिंकू सिंह को भी टीम में शामिल किया गया है. वहीं ऋतुराज गायकवाड़ को टीम का उपकप्तान बनाया गया है.
10. (b) 63
नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) ने ड्रोन ट्रेनिंग और स्किलिंग के लिए 63 रिमोट पायलट ट्रेनिंग ऑर्गनाइजेशन को मंजूरी दी है. इन ट्रेनिंग ऑर्गनाइजेशन ने अब तक पांच हजार 500 से अधिक रिमोट पायलट प्रमाणपत्र प्रमाणित किये हैं. नागरिक उड्डयन महानिदेशालय भारत में नागरिक उड्डयन को विनियमित करने के लिए भारत सरकार का एक वैधानिक निकाय है.
इसे भी पढ़ें:
Top 10 Weekly Current Affairs in Hindi: 30 जुलाई से 05 अगस्त 2023
Comments
All Comments (0)
Join the conversation