Top 10 Weekly Current Affairs Hindi: जागरण जोश पूरे सप्ताह से चुनिंदा एवं महत्वपूर्ण टॉप 10 साप्ताहिक करेंट अफेयर्स प्रस्तुत कर रहा है. इसमें मुख्य रूप से भारत के नंबर 1 शतरंज खिलाड़ी, चंद्रयान-3 मिशन, जियोबुक लैपटॉप 2023, स्टुअर्ट ब्रॉड, वॉट्सऐप 'इंस्टेंट वीडियो मेसेजेस' फीचर आदि शामिल हैं.
1. भारत के टॉप 5 शतरंज खिलाड़ी
ग्रैंड मास्टर विश्वनाथन आनंद को पीछे छोड़ते हुए 17-वर्षीय ग्रैंड मास्टर गुकेश डी (Gukesh D) भारत के नंबर 1 शतरंज खिलाड़ी बन गए हैं. गुकेश पिछले साल अप्रैल में ही टॉप 100 में पहुंचे थे. इस महीने के अंत में अंतर्राष्ट्रीय शतरंज संघ (FIDE) रेटिंग जारी करेगा तब विश्वनाथन आनंद 36 वर्षों में पहली बार टॉप रैंक वाले भारतीय नहीं होंगे. आनंद को अपना गुरु मानने वाले गुकेश बाकू में FIDE विश्व कप के दूसरे दौर में मिस्ट्राडिन इस्कांद्रोव पर जीत दर्ज की थी.
भारतीय बल्लेबाजों ने वेस्टइंडीज़ के खिलाफ अंतिम और निर्णायक वनडे मैच में शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए रिकॉर्ड 351 रन बनाये वहीं भारतीय गेंदबाजों ने भी शानदार प्रदर्शन किया. तीसरे वनडे मैच में वेस्टइंडीज के कप्तान शाई होप ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया था. भारत ने यह मैच 200 रनों के अंतर से जीत लिया इस मैच में भारत की ओर से चार खिलाड़ियों ने अर्द्धशतक लगाये. भारत की यह वेस्टइंडीज़ के खिलाफ विदेशी धरती पर सबसे बड़ी जीत है. इस मैच में भारतीय टीम ने कई रिकॉर्ड भी ध्वस्त किये.
3. 23 अगस्त को मून पर होगी Chandrayaan-3 की लैंडिंग, लेटेस्ट डिटेल्स पढ़ें
इसरो ने बताया कि चंद्रयान-3 सफलतापूर्वक पृथ्वी की कक्षा से बाहर निकल गया है और चंद्रमा की कक्षा की ओर बढ़ रहा है. साथ ही इसरो ने बताया कि चंद्रयान-3 को ट्रांसलूनर ऑर्बिट (Translunar Orbit) में स्थापित कर दिया गया है. भारतीय स्पेस एजेंसी इसरो ने बताया कि चंद्रयान-3 अंतरिक्षयान 5 अगस्त 2023 को चांद की कक्षा में प्रवेश करेगा जिसका अगला पड़ाव चांद होगा. इसरो ने बताया कि पृथ्वी की कक्षा से बाहर भेजने के लिए चंद्रयान-3 के लिए, ‘इस्ट्रैक (ISRO Telemetry, Tracking and Command Network-ISTRAC) में एक सफल पेरिजी-फायरिंग की गई जिससे यान को ट्रांसलूनर कक्षा में स्थापित कर दिया गया.
4. करियर के आखिरी मैच में स्टुअर्ट ब्रॉड ने कौन-से दो ऐतिहासिक रिकॉर्ड बनाये
इंग्लैंड के अनुभवी तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया है. एशेज़ 2023 का पांचवां टेस्ट उनके करियर का आखिरी टेस्ट मैच था. इस टेस्ट मैच में उन्होंने कई कारनामे भी किये. साथ ही एशेज़ 2023 के पाचवें टेस्ट मैच में इंग्लैंड ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 49 रनों से जीत दर्ज की. यह टेस्ट मैच हमेशा के लिए इतिहास के पन्नों में दर्ज हो गया. स्टुअर्ट ब्रॉड ने भी इसके साथ ही क्रिकेट को अलविदा कह दिया है. स्टुअर्ट ब्रॉड अपने करियर की आखिरी गेंद पर विकेट लेकर एक नया कीर्तिमान स्थापित कर दिया है. उन्होंने विकेट के साथ अपने करियर को समाप्त किया.
5. जियो के नए लैपटॉप की कीमत जानकर हो जायेंगे हैरान, जानें क्या है खास?
बिजनेस टाइकून मुकेश अंबानी के नेतृत्व वाली रिलायंस जियो इन्फोकॉम लिमिटेड जल्द ही भारत में अपना जियोबुक लैपटॉप (JioBook 2023) लांच करने जा रहा है. इस नए जियोबुक से लोगों की काफी उम्मीदें जुड़ी हुई है. रिलायंस जियो का नया लैपटॉप कम कीमत के साथ लांच किया जा सकता है. इस जियोबुक की शुरुआत पिछले साल गुप्त रूप से किया गया था जिसे केवल चुनिन्दा खरीदारों के लिए उपलब्ध कराया गया था.
6. ईशान किशन ने तोड़ा सचिन का यह पुराना रिकॉर्ड
भारतीय युवा विकेटकीपर-बल्लेबाज ईशान किशन ने अपनी शानदार फॉर्म जारी रखते हुए वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे वनडे में भी अर्धशतक लगा दिया. हालांकि भारत यह मैच हार गया लेकिन किशन ने महान एमएस धोनी के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पहले विकेट के लिए 90 रनों की साझेदारी की. भारत की ओपनिंग जोड़ी ने शानदार खेल दिखाया. सलामी बल्लेबाज शुबमन गिल ने 34 और किशन ने शानदार अर्द्धशतक लगाया.
7. कैसे काम करेगा WhatsApp का नया 'इंस्टेंट वीडियो मेसेजेस' फीचर?
मेटा ने एक नया वॉट्सऐप फीचर लॉन्च किया है जिसकी मदद से वॉट्सऐप यूजर शार्ट वीडियो मेसेज (Instant video messages) भेज सकते है और इस प्रकार के वीडियो मेसेज रिसीव कर सकते है. वॉट्सऐप समय-समय पर अपने यूजर को बेहतर सुविधा प्रदान करने की कोशिश करता रहता है. इस नए फीचर की मदद से यूजर और इंटरेस्टिंग मोड में अपने जानने वालों से जुड़ सकते है और अपनी भावनाओं और बेहतर वीडियो मोमेंट को एक दूसरे के साथ शेयर कर सकते है.
8. कौन-सी गलती करने पर इनकम टैक्स से मिल सकता है नोटिस? जानें
इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने की डेडलाइन जैसे-जैसे पास आ रही है वैसे-वैसे टैक्सपेयर अपना ITR फाइल करने में लगे हुए है. इसके सम्बन्ध में आयकर विभाग ट्विटर के माध्यम से लोगों से वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए आखिरी तारीख यानी 31 जुलाई, 2023 से पहले अपना आयकर रिटर्न (आईटीआर) दाखिल करने के लिए कह रहा है. आमतौर पर ITR फाइल करते समय टैक्सपेयर टैक्स से बचने के लिए विभिन्न तरीके के हथकंडे अपनाते है. कुछ टैक्स पेयर नकली रेंट रसीदों का उपयोग करते है. ऐसे में पकड़े जाने पर आपको इसके लिए जुर्माना भी देना पड़ सकता है.
9. कौन हैं दुनिया की 20 सबसे मूल्यवान कंपनियां?
रेफिनिटिव आइकॉन (Refinitiv Eikon) की लेटेस्ट रिपोर्ट के अनुसार, एप्पल दुनिया की सबसे मूल्यवान कंपनी है. एप्पल ने पिछले महीने ही $3 ट्रिलियन का बाज़ार मूल्यांकन पार किया था. रेफिनिटिव आइकॉन के आकड़ो के अनुसार एप्पल के बाद माइक्रोसॉफ्ट, सऊदी अरामको, अल्फाबेट, एमेज़ॉन जैसी कंपनियां दुनिया की सबसे मूल्यवान कंपनियों में शामिल है. प्रौद्योगिकी शेयरों में इस साल की तेजी के बाद जुलाई के अंत में एप्पल (Apple) और माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft) बाजार पूंजीकरण के हिसाब से टॉप दो वैश्विक कंपनियां बन गयी है.
10. क्या है Juice Jacking Scam पब्लिक चार्जिंग पोर्ट्स का उपयोग करते है तो हो जाये सावधान
मोबाइल फोन के चार्ज न होने पर कई लोग पब्लिक चार्जिंग पोर्ट्स का उपयोग करते है लेकिन अब यह भी सुरक्षित नहीं है. इससे आपके पर्सनल डेटा चोरी हो सकते है साथ ही आपको आर्थिक हानि भी हो सकती है. इसके सम्बन्ध में आबीआई ने भी लोगों को अलर्ट किया है. इसे 'जूस जैकिंग' स्कैम नाम दिया गया है. जूस जैकिंग स्कैम (Juice Jacking Scam) के माध्यम से लोगों को शिकार बनाया जा रहा है. अक्सर लोग फोन चार्जिंग के लिए पब्लिक चार्जिंग पोर्ट्स का उपयोग करते है लेकिन आपकों बता दें मैलवेयर वाले सॉफ्टवेयर की मदद से आपके साथ धोखा हो सकता है.
इसे भी पढ़ें:
Current affairs quiz in hindi: 04 August 2023- स्टडी इन इंडिया पोर्टल
Comments
All Comments (0)
Join the conversation