बिजनेस टाइकून मुकेश अंबानी के नेतृत्व वाली रिलायंस जियो इन्फोकॉम लिमिटेड जल्द ही भारत में अपना जियोबुक लैपटॉप (JioBook 2023) लांच करने जा रहा है. इस नए जियोबुक से लोगों की काफी उम्मीदें जुड़ी हुई है.
रिलायंस जियो का नया लैपटॉप कम कीमत के साथ लांच किया जा सकता है. इस जियोबुक की शुरुआत पिछले साल गुप्त रूप से किया गया था जिसे केवल चुनिन्दा खरीदारों के लिए उपलब्ध कराया गया था.
मार्केट में पकड़ बनाने की तैयारी:
रिलायंस इस प्रोडक्ट के साथ भारत की लैपटॉप मार्केट में क्रांति लाने की तैयारी में है. कंपनी का लक्ष्य व्यापक यूजर्स तक अपनी पहुँच की सुनिश्चित करना है. रिलायंस ने हाल ही में Jioभारत V2 जैसे अन्य Jio डिवाइसों को लांच किया है.
क्या है इसमें खास?
इस JioBook में 4G LTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.0, एचडीएमआई पोर्ट, 3.5 मिमी ऑडियो जैक और सिम सपोर्ट सहित कई कनेक्टिविटी विकल्प उपलब्ध है जो उपयोगकर्ता को हमेशा कनेक्ट रख सकता है.
यह डिवाइस Jio' लोगो से सजी हल्के प्लास्टिक बॉडी के साथ अन्य जिओ डिवाइस जैसा दिखता है. इसकें शुरूआती मॉडल का वजन 990 ग्राम है, जो पिछले संस्करण की तुलना में हल्का है. जिससे इसकी पोर्टेबिलिटी बढ़ जाती है.
इसे मुख्य रूप से छात्रों के लिए डिज़ाइन किया गया है. क्योंकि इसके लीक हुए पोस्टर पर टैगलाइन 'आपका अंतिम शिक्षण साथी' (Your ultimate learning partner) है.
इस लैपटॉप की बैटरी को भी अच्छा माना जा रहा है और दावा किया जा रहा है कि यह पूरे दिन चल सकता है. साथ ही इसकी इंटरनेट कनेक्टिविटी को भी बेहतर माना जा रहा है जो 4G कनेक्टिविटी के साथ लांच किउया जायेगा.
यह लैपटॉप JioOS ऑपरेटिंग सिस्टम पर रन करेगा, साथ ही यूजर्स को इस डिवाइस में प्री-लोडेड ऐप्स भी मिलेंगे.
20,000 रुपये से भी कम हो सकती है कीमत:
मीडिया में आई ख़बरों की मानें तो इस लैपटॉप की कीमत 20,000 रुपये से भी कम हो सकती है, हालांकि अभी इसकी अधिकारिक पुष्टि की जानी बाकी है. यह एक 4G लैपटॉप है. इसे 4G आईफोन में से एक एप्पल आईफोन 11 से अधिक किफायती माना जा रहा है.
JioBook फर्स्ट जनरेशन में क्या होगा खास?
JioBook के पुराने वर्जन (2022) में 11.6 इंच का HD डिस्प्ले था. यह क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 665 SoC पर आधारित था और इसे 610 GPU के साथ जोड़ा गया था. फर्स्ट जनरेशन के जिओबुक में 2GB रैम और 32GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है. 2023 के लेटेस्ट वेर्जन में इसे 128GB तक बढ़ाया जा सकता, साथ ही 5,000 एमएएच की बैटरी उपलब्ध कराई जा सकती है जो 8 घंटे तक की बैटरी लाइफ प्रदान कर सकती है.
इसे भी पढ़ें:
ईशान किशन ने तोड़ा सचिन का यह पुराना रिकॉर्ड, धोनी के रिकॉर्ड की बराबरी की
ITR filing: कौन-सी गलती करने पर इनकम टैक्स से मिल सकता है नोटिस? जानें
कैसे काम करेगा WhatsApp का नया 'इंस्टेंट वीडियो मेसेजेस' फीचर? जानें
Comments
All Comments (0)
Join the conversation