विश्व आर्थिक मंच (वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम - डब्ल्यूईएफ) द्वारा जारी वैश्विक विनिर्माण सूचकांक में भारत को 30वां स्थान दिया गया है. इस रैंकिंग में भारत, चीन से 5 स्थान नीचे है जबकि अन्य ब्रिक्स के साथियों, ब्राजील, रूस और दक्षिण अफ्रीका से ऊपर है.
जापान में जेनेवा स्थित डब्ल्यूईएफ की यह रिपोर्ट जारी की गयी. इस रिपोर्ट को 'उत्पादन रिपोर्ट के भविष्य के लिए तैयारी' शीर्षक से प्रस्तुत किया गया. इस सूची में शीर्ष 10 देशों में दक्षिण कोरिया, जर्मनी, स्विट्ज़रलैंड, चीन, चेक गणराज्य, अमेरिका, स्वीडन, ऑस्ट्रिया और आयरलैंड शामिल हैं.
वैश्विक विनिर्माण सूचकांक रिपोर्ट
• विश्व आर्थिक मंच की भविष्य के उत्पादन की तैयारियों पर रिपोर्ट में जापान पहले स्थान पर रहा है. डब्ल्यूईएफ के अनुसार जापान में उत्पादन का ढांचा सबसे बेहतर है.
• ब्रिक्स देशों में रूस 35 वें, ब्राजील 41वें दक्षिण अफ्रीका 45 वें स्थान पर है.
• भारत को इस सूची में हंगरी, मेक्सिको, फिलिपींस, रूस, थाइलैंड तथा तुर्की सहित अन्य देशों के साथ विरासत वाले वर्ग में रखा गया है.
• डब्ल्यूईएफ द्वारा जारी इस सूची में शीर्ष 25 देशों को उत्पादन प्रणाली में होने वाले बदलावों का सबसे अधिक लाभ हो सकता है.
• भारत के नीचे स्थित अन्य देशों में तुर्की, कनाडा, इंडोनेशिया, न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया, हांगकांग, मॉरीशस और संयुक्त अरब अमीरात शामिल हैं.
• भारत से बेहतर स्थान सिंगापुर, थाईलैंड, ब्रिटेन, इटली, फ्रांस, मलेशिया, मैक्सिको, रोमानिया, इज़राइल, नीदरलैंड, डेनमार्क, फिलीपींस और स्पेन का है.
भारत की विकास दर 7.3 प्रतिशत रहने का अनुमान: विश्व बैंक
भारत के बारे में
भारत के बारे में डब्ल्यूईएफ की रिपोर्ट में कहा गया है कि यह दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था है और भारत में विनिर्मित उत्पादों की मांग लगातार बढ़ रही है. डब्ल्यूईएफ ने कहा कि पिछले तीन दशकों में भारत का विनिर्माण क्षेत्र सालाना आधार पर औसतन सात प्रतिशत बढ़ा है. विनिर्माण क्षेत्र का देश के सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) में 16 से 20 प्रतिशत योगदान है. भारत विश्व का पांचवां सबसे बड़ा निर्माता है.
रिपोर्ट का आधार
रिपोर्ट में आधुनिक औद्योगिक रणनीतियों के विकास का विश्लेषण किया गया है. रिपोर्ट के लिए 100 देशों को चार समूहों में वर्गीकृत किया है - जिसमें अग्रणी (मजबूत वर्तमान आधार, भविष्य के लिए तत्परता के उच्च स्तर), उच्च क्षमता (सीमित वर्तमान आधार, भविष्य के लिए उच्च क्षमता), विरासत (भविष्य के लिए खतरे में मजबूत वर्तमान आधार), या वर्तमान (सीमित वर्तमान आधार, भविष्य के लिए तत्परता के निम्न स्तर) शामिल है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation