पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव के 7वें चरण के लिए मतदान शुरू हो गया है. 26 अप्रैल 2021 को 34 विधानसभा क्षेत्रों के लिए 12,068 मतदान केंद्रों पर मतदान हो रहा है. राज्य में पिछले चरणों की वोटिंग 27 मार्च, 1, 6, 10, 17 और 22 अप्रैल को हुई थी और आखिरी चरण का मतदान 29 अप्रैल को होगा.
पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के सातवें चरण के लिए सुबह 9:32 बजे तक 17.47 प्रतिशत मतदान हुआ है. वोटिंग से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करके लोगों से सातवें चरण में वोटिंग और कोरोना वायरस से जुड़े सभी प्रोटोकॉल का पालन करने का आग्रह किया है.
The seventh phase of the West Bengal elections takes place today. Urging people to exercise their franchise and follow all COVID-19 related protocols.
— Narendra Modi (@narendramodi) April 26, 2021
मुख्य बिंदु
बता दें कि पश्चिम बंगाल की 294 विधान सभा सीटों पर 8 चरणों में वोटिंग होनी है, जिनमें से छह चरणों के चुनाव संपन्न हो चुके हैं.
बंगाल में 11 बजे तक 37.72 प्रतिशत मतदान हुआ है. दक्षिण दिनाजपुर में 39.59 प्रतिशत, मालदा में 40.15 प्रतिशत, मुर्शिदाबाद में 42.43 प्रतिशत, दक्षिण कोलकाता में 27.56 प्रतिशत और पश्चिम बर्दवान में 34.17 प्रतिशत मतदान हुआ है.
34 विधानसभा सीटों में सबसे अहम सीट खुद ममता बनर्जी के गृहक्षेत्र भवानीपुर की है. दूसरी कोरोना लहर के बीच चुनाव कराना चुनाव आयोग के लिए एक बड़ी चुनौती है.
चुनाव आयोग के अनुसार, निष्पक्ष और स्वतंत्र चुनाव कराने के उद्देश्य को पूरा करने के लिए केंद्रीय सुरक्षा बलों की 796 कंपनियों को सातवें चरण के मतदान के लिए तैनात किया जाने वाला है. इसके साथ ही कोरोना के सख्त नियमों को भी लागू किया जा रहा है.
पृष्ठभूमि
देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर के बीच पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के सातवें चरण के लिए आज वोटिंग हो रही है. इस चरण में 34 विधानसभा सीटों पर वोट डाले जाएंगे. 34 विधानसभा क्षेत्रों में कुल 86,78,221 मतदाता 284 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation