वित्त मंत्रालय ने घोषणा की है कि नए संसद भवन के उद्घाटन के उपलक्ष्य में 75 रुपये का एक विशेष सिक्का (Special Coin) जारी किया जायेगा. यह स्पेशल कॉइन भारत की आजादी के 75 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में जारी किया जा रहा है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 28 मई को देश के नए संसद भवन बिल्डिंग का उद्घाटन करेंगे. जिसके साथ ही इस स्पेशल सिक्के को भी लांच किया जायेगा.
इस उद्घाटन समारोह में 25 दलों के शामिल होने की उम्मीद है, कम से कम 20 विपक्षी दलों ने इस कार्यक्रम के बहिष्कार की घोषणा की है.
Ministry of Finance to launch a special Rs 75 coin to commemorate the inauguration of the new Parliament building on 28th May. pic.twitter.com/NWnj3NFGai
— ANI (@ANI) May 26, 2023
क्या स्पेशल है इस सिक्के में:
इस सिक्के पर एक तरफ अशोक स्तंभ का सिंह शीर्ष को दर्शाया गया है, जिसके नीचे "सत्यमेव जयते" लिखा होगा. जिसके बाईं ओर देवनागरी लिपि में "भारत" और दाईं ओर अंग्रेजी में "इंडिया" शब्द लिखा है.
इस सिक्के का वजन 35 ग्राम होगा और इसमें 50 फीसदी चांदी, 40 फीसदी कॉपर और 5-5 फीसदी निकल व ज़िंक धातु का मिश्रण किया गया है.
इस स्पेशल सिक्के में रुपये का चिन्ह भी बना होगा, साथ ही लायन कैपिटल के नीचे 75 का मूल्यवर्ग भी लिखा होगा. सिक्के के दूसरे भाग पर संसद परिसर की तस्वीर अंकित की गयी है. साथ ही ऊपरी परिधि पर "संसद संकुल" शब्द देवनागरी लिपि में लिखा होगा. इसके निचले भाग में अंग्रेजी में "पार्लियामेंट कॉम्प्लेक्स" लिखा होगा.
पहले कब जारी किये गये 75 रुपये के सिक्के:
यह पहली बार नही है जब किसी स्पेशल इवेंट्स पर 75 रुपये के सिक्के को जारी किया जा रहा है. इससे पहले भी इस स्पेशल कॉइन को जारी किया गया है. अक्टूबर 2020 में, खाद्य और कृषि संगठन (FAO) की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर 75 रुपये का स्मारक सिक्का जारी किया गया था.
'स्मारक' या स्पेशल सिक्के क्या हैं?
स्मारक सिक्के को कलेक्टर के कॉइन (collector’s coins) नाम से भी जाना जाता है. भारत ने महत्वपूर्ण घटनाओं को चिह्नित करने या प्रतिष्ठित व्यक्तित्वों को श्रद्धांजलि देने के लिए इन सिक्कों का उपयोग किया जाता है. इससे पहले 100 रुपये के भी स्पेशल सिक्के जारी किये जा चुके है.
350 से अधिक स्मारक सिक्के जारी:
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने आजादी के बाद से लगभग 350 से अधिक स्मारक सिक्के जारी किए है. सिक्योरिटी प्रिंटिंग एंड मिंटिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया की वेबसाइट के अनुसार, सिक्कों की स्पेशल कैटेगरी हैं, जैसे स्मारिका सिक्के, स्मारक सिक्के, सोने और चांदी के सिक्के और पदक शामिल है.
हाल में किन स्पेशल सिक्कों को किया गया जारी:
75 रुपये के स्पेशल सिक्के के अतिरिक्त, सरकार आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और टीडीपी के संस्थापक नंदामुरी तारक राम राव (एनटीआर) की स्मृति में 100 रुपये के चांदी के स्मारक सिक्के को भी लांच करेगी.
पिछले साल पीएम मोदी ने नई दिल्ली में आयोजित 90वीं इंटरपोल कांफ्रेंस में 100 रुपये के एक स्मारक सिक्के को जारी किया था. साथ ही सरकार ने आईआईटी-रुड़की की स्थापना के 175 साल पूरे होने के अवसर पर 175 रुपये के स्मारक सिक्के को लांच किया था.
स्मारक सिक्के कहां बनाये जाते है?
स्मारक सिक्के भारत सरकार के अधीन काम करने वाले चार टकसालों में निर्मित किये जाते है जो मुंबई, कोलकाता, हैदराबाद और नोएडा में स्थित है. इनका उत्पादन सीमित मात्रा में किया जाता है.
क्या सामान्य लेनदेन में उपयोग किया जा सकता है?
इन स्पेशल सिक्को का उपयोग सामान्य लेनदेन के लिए नी किया जा सकता है. इस सिक्को को लीगल टेंडर के रूप में जारी नहीं किया जाता है. स्मारक सिक्के सोने और चांदी जैसी कीमती धातुएं से बनाये जाते है.
इसे भी पढ़ें:
Current affairs quiz in hindi: 26 मई 2023- IPL 2023
IPL Playoffs 2023: इंजीनियर से क्रिकेटर बने मधवाल ने IPL प्लेऑफ में तोड़े कई रिकॉर्ड
₹971 करोड़ की लागत से बने नए संसद भवन की ये 7 विशेषताएं जानें
IPL प्लेऑफ़ के मैचों में डॉट बॉल की जगह पेड़ का इमोजी क्यों दिख रहा है जानें
Comments
All Comments (0)
Join the conversation