Tree Emoticons in IPL: आईपीएल 2023 के प्लेऑफ के मैच शुरू हो गए है. प्लेऑफ्स मुकाबले में फेंकी गई हर एक डॉट बॉल के लिए बीसीसीआई ने एक नई पहल शुरू की है. चलिये जानते है इस ट्री इमोटिकॉन्स (Tree Emoticons) के पीछे की कहानी.
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 का पहला क्वालीफायर गुजरात टाइटंस (GT) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के बीच खेला गया, जिसमें इस ट्री इमोटिकॉन्स (Tree Emoticons) के माध्यम से एक नई पहल की शुरुआत हुई है.
We are proud to partner @TataCompanies in planting 500 saplings for each dot ball in the @IPL playoffs. Qualifier 1 #GTvsCSK got 42,000 saplings, thanks to 84 dot balls.
— Jay Shah (@JayShah) May 24, 2023
Who says T20 is a batter’s game? Bowlers’ it’s all in your hands #TATAIPLGreenDots 🌳 🌳 🌳
क्यों दिख रहा पेड़ का ग्राफिक्स?
आईपीएल 2023 के प्लेऑफ के मुकाबलों में हर एक डॉट बॉल पर पेड़ का इमोजी दिख रहा है. पेड़ का ग्राफिक्स दिखने का अर्थ यह है कि बीसीसीआई हर एक डॉट बॉल के लिए 500 पेड़ लगाएगा. इसे बोर्ड की ओर से एक नई पहल के रूप में देखा जा रहा है. आईपीएल के बचे अन्य मैचों में भी इस पहल को जारी रखा जायेगा.
बीसीसीआई की नई पहल:
यह भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की हरित पहल का हिस्सा है. इस तरह के पहल हमारे प्लेनेट को हरा भरा बनायें रखने में मदद करेंगे. इसकी पुष्टि साइमन डॉल ने ऑन-एयर की थी कि यह पर्यावरण की सुरक्षा के लिए बीसीसीआई की नई पहल का हिस्सा है.
इस इमोजी से अनजान थे क्रिकेट फैन्स:
पहले क्वॉलिफायर में दिखाया गए इस इमोजी से कई क्रिकेट फैन्स अनजान थे, प्रशंसकों ने देखा कि सीएसके की पारी के दौरान हर बार स्कोरकार्ड टिकर पर ट्री इमोटिकॉन्स का इस्तेमाल किया जा रहा था. कई फैन्स ने इसके पीछे के कारण पर आश्चर्य जताया.
पहले क्वॉलिफायर में किनती डॉट गेंदे:
चेन्नई में खेले गए पहले क्वॉलिफायर में गुजरात टाइटंस की ओर से 34 डॉट गेंदें फेकी गयी वहीं चार बार की आईपीएल चैंपियन सीएसके की ओर से 50 डॉट गेंदे फेकी गयी. दोनों टीमों का मिलाकर कुल 84 डॉट बॉल फेंकी गईं. इस तरह से बीसीसीआई द्वारा 42,000 पेड़ लगाए जाएंगे.
सोशल मीडिया पर कैसा रहा फैन्स का रिएक्शन:
बीसीसीआई द्वारा शरू किये गए इस पहल की ट्विटर सहित सभी सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर सराहना की जा रही है. क्रिकेट प्रेमियों ने सोशल मीडिया पर खूब प्रतिक्रिया दी है.
The BCCI will be planting 500 trees for each dot ball bowled in IPL 2023 Playoffs. pic.twitter.com/Ac3xVog3UH
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) May 23, 2023
इसे भी पढ़ें
IPL फाइनल में 10वीं बार पहुंचने वाली पहली टीम बनी CSK, गुजरात को पहली बार हराया
IPL 2023 में टूटा एक सीज़न में सर्वाधिक छक्के का रिकॉर्ड, यह खिलाड़ी लगा सकता है सर्वाधिक छक्के
UPSC Toppers 2023: Delhi University की लड़कियों ने लहराया परचम, देखें उनकी पूरी प्रोफाइल
Comments
All Comments (0)
Join the conversation