Air Marshal AP Singh: कौन हैं एयर मार्शल एपी सिंह? जिन्हें भारतीय वायु सेना का नया उप प्रमुख बनाया गया
एयर मार्शल अमर प्रीत सिंह (Air Marshal Amar Preet Singh) को भारतीय वायु सेना के नए उप प्रमुख के रूप में नियुक्त किया गया है. एयर मार्शल अमर प्रीत सिंह 01 फरवरी 2023 को अपना पदभार ग्रहण करेंगे.

Vice Chief of Indian Air Force: एयर मार्शल अमर प्रीत सिंह (Air Marshal Amar Preet Singh) को भारतीय वायु सेना के नए उप प्रमुख के रूप में नियुक्त किया गया है. वह वर्तमान एयर मार्शल संदीप सिंह का स्थान लेंगे. संदीप सिंह 31 जनवरी को सेवानिवृत्त हो रहे है.
वर्तमान में एयर मार्शल एपी सिंह में प्रयागराज (यूपी) स्थित मध्य वायु कमान का नेतृत्व कर रहे हैं. उन्हें 1 जुलाई को मध्य वायु कमान के अगले कमांडर-इन-चीफ (Commander-in-chief) के रूप में नियुक्त किया गया था. एयर मार्शल अमर प्रीत सिंह 01 फरवरी 2023 को अपना पदभार ग्रहण करेंगे.
Air Marshal Amar Preet Singh will take over as the new Vice Chief of Air Staff on February 1. He is succeeding incumbent Air Marshal Sandeep Singh who is superannuating tomorrow. Air Marshal AP Singh is presently heading the Prayagraj-based Central Air Command. pic.twitter.com/2vMO0H5uSX
— ANI (@ANI) January 30, 2023
कौन है अमर प्रीत सिंह?
एयर मार्शल अमर प्रीत सिंह डिफेंस सर्विसेज स्टाफ कॉलेज, नेशनल डिफेंस कॉलेज और नेशनल डिफेंस एकेडमी से पढ़े हुए है. अमर प्रीत सिंह को वर्ष 1984 में इंडियन एयर फ़ोर्स में एक फाइटर पायलट के रूप में नियुक्त किया गया था.
एयर मार्शल एपी सिंह को हाल ही में 26 जनवरी को नई दिल्ली में 74वें गणतंत्र दिवस समारोह में परम विशिष्ट सेवा पदक (PVSM) से भी सम्मानित किया गया था. साथ ही वह अति विशिष्ट सेवा मेडल (AVSM) के प्राप्तकर्ता भी है.
एयर मार्शल को उनकी 'विशिष्ट' सेवाओं के लिए 2019 में गणतंत्र दिवस पर भारत के राष्ट्रपति द्वारा 'अति विशिष्ट सेवा मेडल' से भी सम्मानित किया जा चुका है.
एपी सिंह ने मॉस्को, रूस में मिग 29 अपग्रेड प्रोजेक्ट मैनेजमेंट टीम का नेतृत्व किया है. साथ ही उन्होंने 'नेशनल फ्लाइट टेस्ट सेंटर' में लाइट कॉम्बैट एयरक्राफ्ट तेजस प्रोजेक्ट डायरेक्टर (Flight Test) और साउथ वेस्टर्न एयर कमांड में एयर डिफेंस कमांडर के रूप में भी काम किया है.
4,900 घंटे से अधिक का है उड़ान अनुभव:
एयर मार्शल अमर प्रीत सिंह को 4,900 घंटे से अधिक का है उड़ान अनुभव हासिल है. अपने 38 वर्षों के एक प्रतिष्ठित करियर में उन्होंने परिचालन उड़ान के साथ विभिन्न प्रकार के लड़ाकू और प्रशिक्षण विमान उड़ाए हैं.
वह एक क्वालिफाइड उड़ान प्रशिक्षक और प्रायोगिक टेस्ट पायलट भी हैं, जो विभिन्न प्रकार के फिक्स्ड विंग और रोटरी विंग विमानों पर उड़ान भरते हैं.
वाइस चीफ ऑफ द एयर स्टाफ:
वाइस चीफ ऑफ द एयर स्टाफ (VCAS) भारत के वायु सेना प्रमुख के डिप्टी और भारतीय वायु सेना के दूसरे सर्वोच्च रैंक के अधिकारी होते है. वाइस चीफ ऑफ द एयर स्टाफ, एयर फ़ोर्स के चीफ ऑफ द एयर स्टाफ (Chief of the Air Staff) को रिपोर्ट करते है.
इसे भी पढ़े:
IMF: वर्ल्ड इकॉनोमिक आउटलुक रिपोर्ट जारी, जानें भारत की अर्थव्यवस्था के बारें क्या है पूर्वानुमान?
Economic Survey 2022-23 in Hindi: आर्थिक समीक्षा 2022-23 की मुख्य बातें, Download PDF
Take Weekly Tests on app for exam prep and compete with others. Download Current Affairs and GK app
एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप
AndroidIOS