जानिए कौन हैं लीना नायर, जो फ्रांस के लग्जरी ग्रुप Chanel की CEO बनीं

Dec 15, 2021, 11:43 IST

Who is Leena Nair: आपको बता दें कि शनैल फैशन की बड़ी कंपनी है. इससे पहले लीना नायर यूनिलीवर के साथ जुड़ी थी.

Chanel appoints Unilever executive Leena Nair as CEO
Chanel appoints Unilever executive Leena Nair as CEO

Who is Leena Nair: भारतीय मूल की लीना नायर (Leena Nair) को फ्रांस के लग्जरी ग्रुप शनैल (Chanel) ने 14 दिसंबर 2021 को लंदन में अपना ग्लोबल चीफ एग्जीक्यूटिव (CEO) नियुक्त किया है. आपको बता दें कि शनैल फैशन की बड़ी कंपनी है. इससे पहले लीना नायर यूनिलीवर के साथ जुड़ी थी.

एफएमसीजी कंपनी यूनिलीवर (Unilever) की चीफ ह्यूमन रिसॉर्सेज ऑफिसर (CHRO) लीना नायर ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. आपको बता दें कि वे अब फ्रांस की लग्जरी कंपनी Chanel की ग्लोबल सीईओ (Global CEO) का पद संभालने जा रही हैं. इसकी जानकारी यूनिलीवर ने एक बयान में दी.

भारतीयों का बढ़ा दबदबा

लीना नायर यूनिलीवर की पहली महिला और सबसे कम उम्र की चीफ ह्यूमन रिसॉर्सेज ऑफिसर थीं. लीना नायर को फ्रांस की दिग्गज कंपनी Chanel की कमान मिलना इस बात को साबित करता है कि विश्वभर की बड़ी कंपनियों में भारतीयों का दबदबा बढ़ रहा है. पिछले दिनों ट्विटर की कमान भारतीय मूल के पराग अग्रवाल ने संभाली थी. वहीं, माइक्रोसॉफ्ट, गूगल (अल्फाबेट), अडोबी, आईबीएम जैसी बड़ी कंपनियों का जिम्मा भी भारतीयों के हाथ में है.

यूनिलीवर ने क्या कहा?

यूनिलीवर ने बयान में कहा कि कंपनी की सीएचआरओ लीना नायर ने जनवरी 2022 में कंपनी छोड़कर नए अवसर का रुख करने का फैसला लिया है. वे शनैल से ग्लोबल चीफ एक्जीक्यूटिव ऑफिसर के रूप में जुड़ रही है. यूनिलीवर के सीईओ एलन जोप ने कहा कि लीना नायर ने पिछले तीन दशक में महत्वपूर्ण योगदान दिया है.

जानें कौन हैं लीना नायर?

लीना नायर महाराष्ट्र के कोल्हापुर से हैं. उनकी शुरुआती पढ़ाई कोल्हापुर के होली क्रॉस कॉन्वेंट स्कूल से हुई है. उन्होंने इसके बाद सांगली में वालचंद कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग से इलेक्ट्रॉनिक्स की पढ़ाई की. आगे के लिए वे जमशेदपुर चली गईं. यहां के जेवियर्स स्कूल ऑफ मैनेजमेंट (XLRI) से एमबीए किया.

उन्होंने 2013 में भारत से लंदन का रुख कर लिया था. उस समय उन्हें Anglo-Dutch कंपनी के लंदन हेक्वार्टर में लीडरशिप और ऑर्गेनाइजेशन डवलेपेंट का ग्लोबल वाइस प्रेसिडेंट बनाया गया था. इसके बाद साल 2016 में वे यूनीलीवर की पहली महिला और सबसे कम उम्र की सीएचआरओ बनीं.

उन्हें पिछले महीने ही फॉर्चून इंडिया ने मोस्ट पावरफुल वुमेन लिस्ट में शामिल किया था. लीना के पास 30 साल का अनुभव है. 52 साल की लीना नायर 2013 में भारत से लंडन शिफ्ट हो गई थीं.

यह भी पढ़ें: जानें कौन है सुनील अरोड़ा, जो IDEA के सलाहकार बोर्ड में शामिल हुए

Vikash Tiwari is an content writer with 3+ years of experience in the Education industry. He is a Commerce graduate and currently writes for the Current Affairs section of jagranjosh.com. He can be reached at vikash.tiwari@jagrannewmedia.com
... Read More

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News