World Cancer Day 2022: प्रत्येक साल 04 फरवरी को विश्व कैंसर दिवस (World Cancer Day) मनाया जाता है. आपको बता दें कि विश्व कैंसर दिवस एक वैश्विक कार्यक्रम है. यह कार्यक्रम विश्व के लोगों को कैंसर के विरुद्ध लड़ाई लड़ने में एकजुट करने के लिए प्रत्येक साल मनाया जाता है.
इस दिन कैंसर के प्रति जागरूक करने हेतु कई सरकारी एवं प्राइवेट संस्थाएं कैंप, लेक्चर और सेमीनार आयोजित करती हैं. कई बॉलीवुड की हस्तियां हैं, जिन्होंने कैंसर से जंग लड़ी हैं और जीती भी है. इनमें बॉलीवुड अभिनेत्री सोनाली बेंद्रे, मनीषा कोइराला तथा लीसा रे के नाम प्रमुखता से लिए जाते हैं.
विश्व कैंसर दिवस का उद्देश्य
विश्व कैंसर दिवस को मनाने का उद्देश्य कैंसर के बारे में जागरूकता उत्पन्न करना एवं रोग का जल्दी पता लगाने की जरूरत तथा कैंसर के उपचार पर ध्यान केंद्रित करना है. इस दिवस का मुख्य उद्देश्य विश्व में प्रत्येक साल लाखों लोगों को कैंसर के कारण होने वाली मृत्यु से बचाना भी है. इस दिवस का पहला लक्ष्य कैंसर से होने वाली मौतों को कम करना है.
विश्व कैंसर दिवस 2022 की थीम
विश्व कैंसर दिवस 2022 को क्लोज द केयर गैप (Close The Care Gap ) थीम के साथ मनाया जा रहा है. विश्व स्वास्थ्य संगठन की पहल पर साल 1933 में पहला कैंसर दिवस जिनेवा, स्विट्जरलैंड में मनाया गया था. तबसे अब तक प्रत्येक साल विश्व कैंसर दिवस पर नई थीम जारी की जाती है.
दस में एक भारतीय को कैंसर
विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) भी कैंसर को एक जानलेवा बीमारी मान चुका है. विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार हर दस में एक भारतीय को कैंसर होने की आंशका बनी रहती है. विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार, साल 2025 तक देश के 16 लाख लोग कैंसर का शिकार हो सकते हैं.
विश्व कैंसर दिवस का इतिहास
अंतरराष्ट्रीय कैंसर नियंत्रण संघ (यूआईसीसी) द्वारा विश्व कैंसर दिवस की स्थापना की गई थी. यह एक अग्रणीय वैश्विक NGO है. अंतरराष्ट्रीय कैंसर नियंत्रण संघ की स्थापना वर्ष 1933 में हुई थी. इस दिवस पर विभिन्न सरकारी और गैर-सरकारी संस्थाओं द्वारा कैंसर से बचाव के विभिन्न अभियान चलाये जाते है.
कैंसर क्या है?
शरीर में कोशिकाओं के समूह की अनियंत्रित बढ़ोतरी ही कैंसर (Cancer) है. ये कोशिकाएं टिश्यू (tissue) को प्रभावित करती हैं. इससे शरीर के अन्य हिस्सों में कैंसर फैल जाता है. किसी भी आयु में कैंसर हो सकता है. लेकिन अगर कैंसर का सही वक्त पर पता ना लगाया गया तथा उसका सही समय पर उपचार नहीं हुआ तो इससे मौत का जोखिम भी बढ़ सकता है.
कैंसर के सामान्य लक्षण
कैंसर का सामान्य लक्षण वजन में कमी, बुखार, भूख में कमी, हड्डियों में दर्द, खांसी या मुंह से खून आना आदि हैं.
कैंसर से बचने के उपाय: एक नजर में
कैंसर से बचने के लिए तंबाकू उत्पादों का सेवन बिलकुल भी न करें. आपको बता दें कि कैंसर का खतरा बढ़ाने वाले संक्रमणों से बचकर रहें. चोट आदि लगने पर उसका सही से उपचार करें तथा अपनी दिनचर्या को स्वस्थ बनाए. विश्व कैंसर दिवस पर इस बीमारी के प्रति लोगों को जागरुक किया जाता है. उन्हें इस बीमारी के लक्षण, कारण तथा इलाज के बारे में सभी जानकारी दी जाती है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation