विश्व भर में 15 मार्च 2017 को अंतरराष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस मनाया गया. इस दिवस का विषय था – उपभोक्ताओं के लिए डिजिटल विश्व का निर्माण.
विश्व उपभोक्ता अधिकार दिवस
इस दिवस का उद्देश्य उपभोक्ताओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरुक करना है. इस अवसर पर उपभोक्ताओं के मूलभूत अधिकारों की रक्षा करने के लिए विशेष कार्यक्रम आयोजित किये गये. बाज़ार के दुरुपयोग तथा सामाजिक असमानताओं द्वारा किये जा रहे अन्याय के खिलाफ भी विरोध प्रकट किया गया.
भारत में उपभोक्ता दिवस
इस अवसर पर भारत में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये गये. उपभोक्ता अधिकारों के मंत्री राम विलास पासवान ने उपभोक्ता अधिकारों पर लोगों को संबोधित किया. भारत में प्रत्येक वर्ष 24 दिसंबर को राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस मनाया जाता है.
पृष्ठभूमि
वर्ष 1962 में अमेरिका के राष्ट्रपति जॉन एफ केनेडी ने उपभोक्ता अधिकारों के बारे में कांग्रेस को संबोधित किया था. वे इस तरह का कदम उठाने वाले पहले अंतरराष्ट्रीय नेता थे. उनकी पहल की बदौलत ही विश्व में उपभोक्ता अधिकारों के प्रति आवाज़ उठाई जाने लगी. पहला अंतरराष्ट्रीय उपभोक्ता अधिकार दिवस 1983 में मनाया गया था.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation