विश्व मधुमेह दिवस विश्वभर में 14 नवंबर 2016 को मनाया गया. वर्ष 2016 का विश्व मधुमेह दिवस का विषय था: आईज ऑन डायबिटीज (Eyes on Diabetes).
प्रतिवर्ष 14 नवंबर को विश्व मधुमेह दिवस के रूप में मनाया जाता है. इसका उद्देश्य मधुमेह के प्रति लोगों में जागरूकता पैदा करना है.
विश्व मधुमेह दिवस के बारे में-
अंतरराष्ट्रीय मधुमेह संघ और विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा इंसुलिन के आविष्कारक फ्रेडरिक के जन्म दिवस 14 नवंबर को विश्व मधुमेह दिवस के रूप में मनाया जाता है.
दिसंबर 2006 में मधुमेह को संयुक्त राष्ट्र संघ के कार्यक्रमों में शामिल किया गया था.
निरन्तर मधुमेह रोगियों की संख्या में हो रही वृद्धि को देखते हुए वर्ष 1991 में अंतरराष्ट्रीय मधुमेह संघ एवं विश्व स्वास्थ्य संगठन ने संयुक्त रूप से इस बीमारी के प्रति लोगों को जागरूक करने हेतु प्रति वर्ष विश्व मधुमेह दिवस आयोजित करने का विचार किया था. पहला विश्व मधुमेह दिवस वर्ष 1991 में मनाया गया था.
मधुमेह-
मधुमेह शरीर में अग्नाशय द्वारा इंसुलिन का श्राव कम हो जाने के कारण होती है. रक्त ग्लूकोज स्तर बढ़ जाता है, साथ ही इन मरीजों में रक्त कोलेस्ट्रॉल, वसा के अवयव भी असामान्य हो जाते हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation