World's First High-Altitude Para Sports Center: देश में खेलों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से, लेह, लद्दाख में जल्द ही विश्व का पहला हाई-ऐल्टिट्यूड वाला पैरा स्पोर्ट्स सेंटर स्थापित किया जाएगा. इसके लिए लद्दाख ऑटोनॉमस हिल डेवलपमेंट काउंसिल (LAHDC), लेह, और आदित्य मेहता फाउंडेशन (AMF) के बीच एक समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए गए है.
इस ऐतिहासिक कदम से न केवल लद्दाख बल्कि पूरे भारत को पैरास्पोर्ट्स में एक नई पहचान मिलेगी. साल 2028 के पैरालंपिक को देखते हुए इसे एक अच्छी पहल के रूप में देखा जा रहा है.
यह भी देखें: ट्रेन में स्लीपर और 3rd AC कोच में रात में मिडिल बर्थ खोलने का क्या है समय? जानें यहां
पैरा एथलीटों को मिलेगी मदद:
LAHDC के मुख्य कार्यकारी पार्षद (CEC) अधिवक्ता ताशी ग्याल्सन ने कहा, “लेह में विश्व का पहला हाई-ऐल्टिट्यूड वाला पैरा स्पोर्ट्स सेंटर स्थापित होना हमारे लिए गर्व की बात है. भारतीय पैरा एथलीटों ने 2024 पेरिस पैरालंपिक में 7 स्वर्ण सहित कुल 29 पदक जीते, जो हमारे देश की प्रतिभा का प्रमाण है.”
बच्चों के लिए प्रशिक्षण की विशेष व्यवस्था:
बता दें कि सेंटर के निर्माण के दौरान, AMF लेह-लद्दाख क्षेत्र से विशेष जरूरतों वाले 15 बच्चों (CwSN) का चयन करेगा. इन बच्चों की स्क्रीनिंग, काउंसलिंग और प्रशिक्षण हैदराबाद स्थित उनकी "इंफिनिटी पैरास्पोर्ट्स एकेडमी एंड रिहैबिलिटेशन सेंटर" में होगा.
यह भी देखें: ट्रेन छूटने पर क्या करें? रेलवे के बनाये इन नियमों का करना होगा पालन, देखें सभी नियम
एथलीटों को मिलेंगी हाईटेक सुविधाएं:
AMF के संस्थापक आदित्य मेहता ने कहा, “लेह-लद्दाख का पैरा स्पोर्ट्स का केंद्र बनना न केवल इस क्षेत्र के लिए, बल्कि भारत के अंतरराष्ट्रीय प्रतिस्पर्धा के भविष्य के लिए एक नया युग साबित होगा.”
किन खेलों को किया गया है शामिल:
पैरा स्पोर्ट्स: तीरंदाजी, एथलेटिक्स, बैडमिंटन, ब्लाइंड फुटबॉल, बोच्चिया, कैनोइंग, साइक्लिंग, इक्वेस्ट्रियन, गोलबॉल, जूडो, पावरलिफ्टिंग, रोइंग, शूटिंग, वॉलीबॉल, तैराकी, टेबल टेनिस, ताइक्वांडो, ट्रायथलॉन, व्हीलचेयर बास्केटबॉल, व्हीलचेयर फेंसिंग, व्हीलचेयर रग्बी और व्हीलचेयर टेनिस.
विंटर गेम्स: पैरा अल्पाइन स्कीइंग, पैरा बायथलॉन, पैरा क्रॉस-कंट्री स्कीइंग, पैरा आइस हॉकी, पैरा स्नोबोर्ड और व्हीलचेयर कर्लिंग.
यह भी देखें:
PM Kisan 19th Installment Date: कब आयेगी 19वीं क़िस्त, यदि क़िस्त रुक गयी तो क्या करें? जानें यहां
अमेरिका में कोई नेता अधिकतम कितनी बार बन सकता है देश का राष्ट्रपति? जानें यहां
Comments
All Comments (0)
Join the conversation