World's oldest person: विश्व की सबसे बुजुर्ग व्यक्ति जापान की केन तनाका का 119 साल की उम्र में निधन हो गया. उनका निधन 19 अप्रैल 2022 को हुआ था. यह जानकारी सरकार ने 25 अप्रैल 2022 को दी. उनके निधन के बाद अब फ्रांस की लुसिले रेनडोन (सिस्टर एंड्रे) विश्व की सबसे बुजुर्ग व्यक्ति बन गई हैं. उनकी उम्र 118 साल 73 दिन है.
उनका नाम साल 2019 में गिनीज बुक में दर्ज किया गया था जिसमें बताया गया था कि केन तनाका दुनिया की सबसे उम्रदराज शख्स हैं. गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड ने भी केन तनाका के निधन के बाद ट्वीट किया है तथा कहा कि यह बताते हुए हमें दुख हो रहा है कि केन अब इस दुनिया में नहीं रहीं.
चॉकलेट और फिजी पेय बेहद पसंद
केन तनाका को चॉकलेट एवं फिजी पेय बेहद पसंद था. केन की साल 1922 में शादी हुई थी और वे 4 बच्चों की मां थीं. वे हाल के दिनों में एक नर्सिंग होम में रह रही थीं. यहां पर वे सोडा, चॉकलेट, बोर्ड गेम का आनंद उठाती थीं.
गिनीज वर्ल्ड में उनका नाम दर्ज कब हुआ?
गिनीज वर्ल्ड में साल 2019 में जब उनका नाम दर्ज हुआ था, तो उस वक्त वे 116 साल की थीं. उन्हें गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड ने दुनिया के सबसे उम्रदराज जीवित व्यक्ति का दर्जा दिया था.
सबसे उम्रदराज शख्स
सितंबर 2020 में 117 साल और 261 दिन की उम्र के बाद केन तनाका जापान में अब तक की सबसे उम्रदराज शख्स बन गई थीं. बता दें तनाका की मौत के बाद अब फ्रांस की लुसिले रेनडोन विश्व की सबसे उम्रदराज शख्स बन गई हैं. इनकी उम्र 118 साल 73 दिन है.
केन तनाका का जन्म
केन तनाका का जन्म 02 जनवरी 1903 को जापान के दक्षिण पश्चिम फुकुओका क्षेत्र में हुआ था. इसी साल राइट ब्रदर्स ने पहली बार अपने बनाए विमान में उड़ान भरी थी तथा मेरी क्यूरी नोबेल पुरस्कार पाने वाली पहली महिला बनी थी.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation