ट्यूनिशिया के राष्ट्रपति बेजी सैद एसबेसी ने 3 अगस्त 2016 को युसूफ चाहेड को देश का प्रधानमंत्री नियुक्त किया. चाहेड को अपदस्थ प्रधानमंत्री हबीब असीद के स्थान पर नियुक्त किया गया है. हबीब देश में किये जा रहे आर्थिक सुधारों एवं सुरक्षा मसलों के चलते अविश्वास मत पारित किये जाने पर पदमुक्त किये गये थे.
इससे पहले चाहेड ट्यूनिशिया में स्थानीय मामलों के मंत्री रहे. वे कृषि विज्ञान विशेषज्ञ और शिक्षण क्षेत्र से जुड़े रहे हैं. उन्होंने फ़्रांस और ट्यूनिशिया से पढाई की.
युसूफ चाहेड
• ट्यूनिस में 18 सितम्बर 1975 को जन्मे चाहेड ने शिक्षण क्षेत्र छोड़कर राजनीति में प्रवेश किया.
• उन्होंने 2003 से 2009 आर्थिक कृषि विकास के प्रोफेसर के रूप में कार्य आरंभ किया.
• वे निडा टौंस सेक्युलर पार्टी के सदस्य रहे. निडा टौंस एवं एन्नाह्दा पार्टियों ने मिलकर सरकार बनाई.
• वे ट्यूनीशिया और संयुक्त राज्य अमेरिका के बीच क्षमता निर्माण प्रणालियों के वितरण में शामिल रहे.
• स्थानीय मामलों के मंत्री के रूप में अपनी भूमिका से पहले चाहेड मत्स्य पालन हेतु राज्य के सचिव के रूप में कार्यरत थे.
Now get latest Current Affairs on mobile, Download # 1 Current Affairs App

Comments
All Comments (0)
Join the conversation