भारतीय टीम को अंडर-19 विश्वकप के फाइनल तक पहुंचाने वाले भारतीय अंडर-19 टीम के कप्तान ईशान किशन ने 16 फ़रवरी 2016 को टायर निर्माता कंपनी सिएट के साथ बल्ले के विज्ञापन के लिए तीन वर्ष का करार किया है.
करार के प्रमुख तथ्य-
- ईशान और सिएट के बीच एक करोड़ रुपये में करार हुआ है.
- इस करार के मुताबिक अब ईशान क्रिकेट के सभी फॉर्मेट में सिएट लिखे बल्ले से खेलेंगे.
- बाएं हाथ के विकेटकीपर-बल्लेबाज़ ने दो दिन पहले ही आईओएस स्पोर्टस एंड इंटरटेंनमेंट (IOS Sports & Entertainment) के साथ क़रार किया.
- आईओएस स्पोर्टस एंड इंटरटेंनमेंट उनके सभी इंडोर्समेंट डील देखेगी.
- सिएट के एमडी अनंत गोयनका के अनुसार हमारा लक्ष्य युवा खिलाड़ियों की पहचान कर उन्हें अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में मदद करना है.
- वैसे ईशान से पहले कई क्रिकेटर सिएट के साथ जुड़े रहे हैं.
- सिएट ने पिछले साल रोहित शर्मा और सुरेश रैना के साथ भी तीन-तीन साल का करार किया था.
- सिएट ने भारत में युवा क्रिकेट प्रतिभाओं को तैयार करने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है.
ईशान किशन के बारे में-
- पटना की सड़कों पर क्रिकेट खेल कर बड़े हुए 17 साल के ईशान ने 2014 में असम के खिलाफ रणजी डेब्यू किया था. इसके बाद लगातार वह अच्छा प्रदर्शन करते आ रहे हैं.
- झारखंड के लिए खेलने वाले ईशान अपने आदर्श महेंद्र सिंह धोनी के साथ विजय हजारे ट्रॉफी में खेल चुके हैं.
- आईपीएल में सुरेश रैना की टीम गुजरात लॉयन्स में शामिल हैं.
- ईशान ने फॉर्स्ट क्लास क्रिकेट के 10 मैचों में 736 रन बनाए हैं, जिसमें एक शतक और 5 हाफ-सेंचुरी शामिल है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation