वर्ष 2016 के जनवरी माह में बंगलादेश में आयोजित होने वाले अंडर-19 विश्वकप की भारतीय टीम की घोषणा 22 दिसम्बर 2015 को की गई.
अंडर-19 विश्वकप के लिए भारत की ओर से इशान किशन को अंडर-19 टीम का कप्तान चुना गया है.
जबकि बाएँ हाथ के बल्लेबाज ऋषभ पंत को टीम का उपकप्तान चुना गया है.
इशान किशन के नेतृत्व में भारत श्रीलंका और इंग्लैंड की त्रीपक्षीय श्रृंखला में भारत की अंडर 19 टीम ने विजय प्राप्त की.
इससे पूर्व कोलकता में आयोजित भारत बांग्लादेश और अफगानिस्तान त्रिपक्षीय श्रृंखला में भारत ने जीत प्राप्त की.
चुनी गई टीम में इशान किशन और ऋषभ पंत के अलावा वाशिंगटन सुंदर, सरफराज खान, अमनदीप खरे, अनमोल प्रीत सिंह, अरमान जाफर और रिकी भुई, बल्लेबाज हैं.
जबकि आवेश खान, शुभम मावी, खलील अहमद और राहुल बाथम टीम के चार गेंदबाज हैं. इनके अतिरिक्त मयंक डागर, जीशान अंसारी और महिपाल लोमरोर तीन अन्य लेग स्पिनर खिलाड़ी हैं.
विदित हो भारत को ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और नेपाल के साथ ग्रुप डी में रखा गया है. भारत का पहला मैच मीरपुर में आस्ट्रेलिया के विरुद्ध 28 जनवरी को है.
Now get latest Current Affairs on mobile, Download # 1 Current Affairs App
Comments
All Comments (0)
Join the conversation