वर्ष 2011 के अंतरराष्ट्रीय इंदु शर्मा कथा सम्मान (International Indu Sharma Katha Samman2011) के लिए भारत के हिंदी उपन्यासकार विकास कुमार झा (Indian novelist Vikas Kumar Jha) का चयन उनके उपन्यास मैक्लुस्कीगंज (McCluskieganj) के लिए किया गया. क्रम में यह 17वां सम्मान है. यह उपन्यास एंग्लो-भारतीय गांव के कथानक पर आधारित है. यह पुरस्कार लंदन के हाउस ऑफ कॉमंस(House of Commons ) में 27 जून 2011 को दिया जाना है. अंतरराष्ट्रीय इंदु शर्मा कथा सम्मान कवयित्री और लघु कहानियों की लेखिका इंदु शर्मा की स्मृति में प्रतिवर्ष इंदु शर्मा मेमोरियल ट्रस्ट द्वारा दिया जाता है.
विकास कुमार झा हिंदी पत्रिका राष्ट्रीय प्रसंग के संपादक हैं. इस उपन्यास के अलावा झा की रचनाओं में बिहार : राजनीति का अपराधीकरण (विश्लेषण), भोग (उपन्यास), इस बारिश में (कविता संग्रह), परिचय पत्र (बांग्ला निबंध) और सत्ता के सूत्रधार (भारत की स्वतंत्रता के बाद की राजनीतिक इतिहास) भी शामिल हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation