केंद्रीय पर्यावरण मंत्री जयराम रमेश ने नई दिल्ली में अंतरराष्ट्रीय बाघ संरक्षण सम्मेलन का उदघाटन 28 मार्च 2011 को किया. उन्होंने बाघों की गणना से सम्बन्धित रिपोर्ट बाघ गणना-2010 जारी की. रिपोर्ट के अनुसार देश में बाघों की औसत संख्या 1706 है.
वर्ष 2010 की गणना के अनुसार देश में अब 1571 से 1875 के बीच बाघ हैं. इसका औसत अनुमानित आंकड़ा 1706 लिया गया. वर्ष 2010 की गणना में सुंदरबन को पहली बार शामिल किया गया.
विदित हो कि बाघों की पिछली गणना वर्ष 2006 में हुई थी. उस समय देश में बाघों की संख्या 1411 थी.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation