अनंत पद्मनाभन को 25 अक्टूबर 2015 को हार्पर इण्डिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) के रूप में नियुक्त किया गया. वे पी.एम सुकुमार का स्थान लेंगें.
पद्मनाभन व्यवसाय के सभी डिवीजनों के लिए उत्तरदायी होंगें तथा वे हार्पर ब्रिटेन के सीईओ चार्ली रेड्मेइन को रिपोर्ट करेंगे.
भारत में शिक्षा व्यवसाय की जिम्मेदारी कृष्णा नरुर संभालेगें
वर्तमान में पद्मनाभन पेंग्विन रैंडम हाउस में सेल्स डिपार्टमेंट के वरिष्ठ उपाध्यक्ष के रूप में कार्यरत हैं.
उन्होंने कार्यकारी प्रबंधन स्तर पर सेवा की है और पेंग्विन रैंडम हाउस में सेल्स, स्थानीय अधिग्रहण और प्रकाशन से जुड़े रणनीति और स्थानीय डिजिटल रणनीति हेतु कार्य किया है.
वह एक लेखक भी हैं तथा उनकी पहली ‘पुस्तक प्ले विथ मी’ 2015 में प्रकाशित हुई.
नए हार्पर इंडिया बोर्ड का गठन
हार्पर ने एक नए हार्पर इंडिया बोर्ड के गठन की घोषणा की. इस बोर्ड के सदस्यों में रेडी माईन, कॉलिन ह्यूजेस,एड केलबेसिएविक्ज,अलेक्स ब्रीक्रोफ्ट तथा अमित अबरोल शामिल हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation