अनिल कुमार सिन्हा सीबीआई के नए निदेशक नियुक्त

Dec 3, 2014, 12:26 IST

वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी अनिल कुमार सिन्हा को 02 दिसंबर 2014 को नया सीबीआई निदेशक नियुक्त किया गया.

Anil Kumar Sinhaवरिष्ठ आईपीएस अधिकारी अनिल कुमार सिन्हा को 02 दिसंबर 2014 को नया सीबीआई निदेशक नियुक्त किया गया.  सीबीआई निदेशक नियुक्त होने से पूर्व श्री सिन्हा सीबीआई में ही विशेष निदेशक के तौर पर अपनी सेवाएं दे रहे थे.

एक आधिकारिक सूचना के अनुसार अनिल सिन्हा का कार्यकाल उनके नियुक्त होने की तिथि से 02 वर्षों तक रहेगा.

प्रधानमंत्री की अध्यक्षता वाली कैबिनेट की नियुक्ति समीति ने कुल 40 नामों में से अनिल सिन्हा के नाम का चयन किया. इन 40 नामों को कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग द्वारा छांटा गया था.

अनिल सिन्हा के बारे में-
• अनिल सिन्हा इससे पहले भी अपने होम कैडर में सेवाएं दे चुके हैं.
• वह आय से अधिक संपत्ति के कई मामलों में जारी जाँच में भागीदार रहे हैं.
• उन्होंने एसपीजी में भी आईजी और डीआईजी के पदों पर अपनी सेवाएं दी हैं.
• इसके अतिरिक्त सीवीसी में भी वे अतिरिक्त सचिव के तौर पर रह चुके हैं.

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News