अरुणाचल प्रदेश के जंगलों में हॉर्नबिल की रक्षा करने के लिए कंजर्वेटर अपारिजता दत्ता को व्हिटली पुरस्कार से 2 मई 2013 को सम्मानित किया गया. यह पुरस्कार महारानी एलिजाबेथ द्वितीय की पुत्री राजकुमारी एनी ने लंदन के रॉयल ज्योग्राफिकल सोसायटी में आयोजित एक समारोह में प्रदान किया.
अपारिजता दत्ता से संबंधित मुख्य तथ्य
• अपारिजता दत्ता जमीनी स्तर पर काम करने वाले उन आठ कंजर्वेटर लीडरों में से एक हैं जिन्हें व्हिटली फंड फॉर नेचर ने पुरस्कार स्वरूप 295500 ब्रिटिश पाउंड प्रदान किए.
• अपारिजता दत्ता की अगुवाई में गैर-सरकारी संगठन (एनजीओ) नेचर कंजर्वेशन फाउंडेशन (एसीएफ) पूर्वी हिमालय में हॉर्नबिल की रक्षा में एक कार्यक्रम चला रहा है.
• वह अरुणाचल प्रदेश में हॉर्नबिल के 60 घोसलों की निगरानी कर रही हैं
• एसीएफ की स्थापना भारत में विज्ञान आधारित वन्यजीव संरक्षण को बढ़ावा देने के लिए वर्ष 1996 में की गई थी.
व्हिटली पुरस्कार
• इस पुरस्कार को ग्रीन ऑस्कर के नाम से भी जाना जाता है.
• इस पुरस्कार की स्थापना एडवर्ड व्हिटली ने वर्ष 1994 में की थी.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation