अफगानिस्तान की शांति परिषद के प्रमुख और पूर्व राष्ट्रपति बुरहानुद्दीन रब्बानी की हत्या 20 सितंबर 2011 को एक आत्मघाती दस्ते द्वारा कर दी गई. अफगानिस्तान की राजधानी काबुल स्थित पूर्व राष्ट्रपति बुरहानुद्दीन रब्बानी के घर में एक बैठक के दौरान एक व्यक्ति ने खुद को बम से उड़ाकर इस घटना को अंजाम दिया.
अफगानिस्तान की शांति परिषद के प्रमुख और पूर्व राष्ट्रपति बुरहानुद्दीन रब्बानी:
• 1940 में उत्तरी अफगानिस्तान के बदख्शां में ताजिक जातीय कबीले में जन्म
• 23 साल की उम्र में काबुल विश्वविद्यालय में इस्लामिक कानून एवं दर्शन के प्रोफेसर बने
• 1966 में अल-अजहर विश्वविद्यालय से इस्लामिक दर्शन में स्नातकोत्तर किया
• 1968 में अफगानिस्तान लौटने के बाद जमात-ए-इस्लामी के नेता बनकर उभरे
• सोवियत संघ ने जब अफगानिस्तान पर हमला किया तो बुरहानुद्दीन रब्बानी ने उनके खिलाफ मुजाहिदीनों के साथ मिलकर संघर्ष किया
• 1992 में रूस समर्थित राष्ट्रपति को अपदस्थ कर बुरहानुद्दीन रब्बानी अफगानिस्तान के राष्ट्रपति बने
• 1996 में तालिबान द्वारा अफगानिस्तान की सत्ता हथियाने के बावजूद संयुक्त राष्ट्र द्वारा बुरहानुद्दीन रब्बानी को ही राष्ट्रपति की मान्यता
• 1996 के बाद से नार्थर्न एलायंस के प्रमुख नेता बने रहे
Comments
All Comments (0)
Join the conversation