भारतीय निशानेबाज अभिनव बिंद्रा ने 8 फरवरी 2014 को एयर पिस्टल स्पर्धा में इंटर सूट त्रिकोणीय श्रृंखला की निशानेबाजी में अपना तीसरा स्वर्ण पदक जीता. इसके साथ ही वह हेग, नीदरलैंड में आयोजित की जा रही इस स्पर्धा में तीन स्वर्ण पदक जीतने वाले पहले व्यक्ति बन गये हैं.
तीसरा स्वर्ण पदक जीतने के लिए, बिन्द्रा ने फाइनल में 209.3 अंक बनाये और 2.4 अंक से अपने प्रतिद्वंद्वियों को पीछे छोड़ा। 7 फ़रवरी 2014 को, बिंद्रा ने प्रतियोगिता के दूसरे क्वालिफायर में भी 627.7 अंकों की समाप्ति के साथ शीर्ष स्थान पर रहे थे और ओलिंपिक चैंपियन एलिन जॉर्ज मोल्दोवीनु से 6.6 अंक आगे रहे.
6 फ़रवरी 2014 को पहली प्रतियोगिता में उन्होंने 613.3 अंक के स्कोर के साथ आठवें स्थान पर रहते हुए फाईनल में जगह बनाई और फाइनल में उन्होंने अंतिम दो शाट्स में 10.6 और 10.8 अंक बनाने के साथ नीदरलैंड के उच्चतम क्वालीफायर पीटर हेलनब्रांड को पीछे छोड़ दिया था.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation