अमेरिका ऑनलाइन स्टोर अमेज़न और रिटेलर फ्यूचर समूह ने संयुक्त रूप से इंटरनेट पर वस्तुएं बेचने के समझौते पर 12 अक्टूबर 2014 को हस्ताक्षर किए. समझौते के तहत सबसे पहले फ्यूचर समूह के फैशन ब्रांड पर ध्यान दिया जाएगा, जबकि बाद में धीरे धीरे अन्य उत्पादों को भी इस श्रेणी में लाया जाएगा. इस भागीदारी के तहत फ्यूचर समूह के 40 से अधिक ब्रांड उत्पादों को अमेजन डॉट इन प्लेटफार्म के माध्यम से बेचा जायेगा. इसके अलावा, अमेजन एवं फ्यूचर समूह संयुक्त रूप से छूट रणनीति विकसित करेगा और उत्पादों की कीमत दुकानों की दरों से बहुत अलग नहीं होगी.
अमेजन एवं फ्यूचर समूह के इस समझौते से उत्पादों की अधिक जानकारी मिल सकेगी. एक तरफ जहां फ्यूचर समूह के ब्रांड पोर्टफोलिया और उसके स्रोत की जानकारी मिलेगी वहीं अमेजन की व्यापक पहुंच, ग्राहक आधार और ई-कामर्स का प्लेटफार्म उपलब्ध होगा. अमेजन एवं फ्यूचर समूह को समझौते से मजबूती, निवेश और प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में नवप्रवर्तन का लाभ मिलेगा और देशभर में ज्यादा ग्राहकों तक पहुंच बनाने में मदद मिलेगी.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation