पत्रकारिता के क्षेत्र में समूचे विश्वस्तर में विख्यात अमेरिका की साप्ताहिक पत्रिका न्यूजवीक को अमेरिका के ही एक प्रमुख मीडिया समूह आईबीटी मीडिया ने 3 अगस्त 2013 को खरीदा. आईबीटी मीडिया (IBT Media), जो इंटरनेशनल बिजनेस टाइम्स वेबसाइट का संचालन करती है, ने न्यूजवीक का स्वामित्व आईएसी/इंटरएक्टिककॉर्प (IAC/InterActiveCorp) से अधिग्रहण किया.
विदित हो कि न्यूजवीक ने दिसंबर 2012 को अपनी मुद्रित साप्ताहिक पत्रिका का अंतिम संस्करण प्रकाशित किया था जिसके बाद से इसने सिर्फ ऑनलाइन प्रकाशन को जारी रखने का निर्णय लिया था.
न्यूजवीक पत्रिका पत्रकारिता के क्षेत्र में सबसे बड़े प्रकाशनों में से एक रही. बीसवीं शताब्दी के अंतिम दशक के दौरान न्यूजवीक ने अमेरिका की वैश्विक राजनीति एवं कार्यों को बड़े से साहस तथा निर्भिकता के लोगों के सामने उजागर किया था.
न्यूजवीक
न्यूजवीक को 1933 में प्रसिद्ध पत्रिका टाइम के पूर्व विदेशी समाचार संपादक थॉमस जे. सी. मार्टिन के द्वारा स्थापित किया गया था. वर्ष 2013 तक वैश्विक स्तर परर इसकी कुल पाठक संख्या 4 मिलियन थी.
वर्ष 2008 से 2012 के दौरान न्यूजवीक के आंतरिक संचालनों तथा लगातार गिरते राजस्व के कारण कठिन परिस्थितियों से गुजरना पड़ा था. आंतरिक स्तर पत्रिका के फोकस पाठकों बदलाव व वित्तीय संसाधनों को बढ़ाने के प्रयासों का पत्रिका के भविष्य पर काफी असर पड़ा. गिरते राजस्व के कारण न्यूजवीक के स्वामित्व वाली कंपनी द वाशिंगटन पोस्ट कंपनी (The Washington Post Company) ने इसे प्रसिद्ध ऑडियो कंरनी सिडनी हारमन (Sydney Harman) को मात्र एक डॉलर में बेच दिया था.
न्यूजवीक का नवंबर 2010 में समाचार व मत वेबसाइट दी डेली बीस्ट (The Daily Beast) के विलय हो गया था, जिससे न्यूजवीक डेली बीस्ट कंपनी (Newsweek Daily Beast Company) अस्तित्व में आई थी.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation