9/11 की दसवीं वर्षगांठ पर अमेरिकी सरकार द्वारा ग्राउंड जीरो पर श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई. इस अवसर पर अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा और उनके पूर्ववर्ती जार्ज डब्ल्यू बुश के नेतृत्व में अमेरिकी नागरिकों ने हमले में मारे गए लोगों के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित की.
11 सितंबर 2001 को न्यूयार्क में स्थित 110 मंजिलों वाले वर्ल्ड ट्रेड सेंटर के दो टावरों को आतंकी संगठन अलकायदा द्वारा हाइजैक किए गए विमानों से टकराकर ध्वस्त कर दिया गया था. जिस स्थान पर वर्ल्ड ट्रेड सेंटर स्थित था, वहां अब उस घटना में मारे गए लोगों की याद में स्मारक स्थल बनाया गया है, जिसपर सभी मरने वाले लोगों के नाम अंकित हैं. इसे ही ग्राउंड जीरो पर कहते हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation