अमेरिका द्वारा विकसित सबसे तेज मानवरहित रॉकेट प्रक्षेपित वायुयान फाल्कन एचटीवी-2 (Falcon HTV-2) की 11 अगस्त 2011 को की गई परीक्षण उड़ान असफल रही.
फाल्कन एचटीवी-2 (Falcon HTV-2) को कैलिफोर्निया स्थित वैन्डरबर्ग वायुसेना बेस से मिनोटौर-4 रॉकेट के सहारे प्रक्षेपित किया गया. परीक्षण उड़ान शुरूआती चरण में सफल रहा, परन्तु जब मानवरहित वायुयान फाल्कन एचटीवी-2 अपने प्रक्षेपण रॉकेट मिनोटौर-4 से अलग होकर पुनः वायुमंडल में प्रवेश कर रहा था, तब यह दिशा से भटक गया और इसका संपर्क टूट गया.
अमेरिका की रक्षा आधुनिक शोध परियोजना एजेंसी (DARPA: Defence Advance Research Projects Agency, डीएआरपीए) ने 21 हजार 580 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से उड़ान भरने में सक्षम फाल्कन एचटीवी-2 (Falcon HTV-2) विकास व निर्माण किया.
ज्ञातव्य हो कि अप्रैल 2010 में फाल्कन एचटीवी-1 का परीक्षण भी असफल रहा था.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation